Wednesday, July 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsYuvraj Singh reactions after Piyush chawla retirement। मैंने कई साथियों के साथ...

Yuvraj Singh reactions after Piyush chawla retirement। मैंने कई साथियों के साथ खेला लेकिन… पीयूष चावला के संन्यास पर युवराज सिंह ने कही दिल की बात


Final Up to date:

युवराज सिंह ने पीयूष चावला के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है.चावला ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. 36 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले चावला दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ खे…और पढ़ें

मैंने कई साथियों संग खेला लेकिन, चावला के संन्यास पर युवी ने दिल खोलकर रख दिया

युवराज सिंह ने साथी खिलाड़ी चावला के लिए दिल खोलकर रख दिया.

हाइलाइट्स

  • पीयूष चावला ने 36 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा
  • युवराज सिंह ने चावला के साथ वाली 4 फोटो शेयर की
  • युवी ने इमोशनल होते हुए उनकी जमकर तारीफ की

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चावला ने कहा कि वह क्रिकेट से संभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं. चावला के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद युवराज सिंह ने उन्हें अलग तरीके से याद किया है.युवी ने चावला की जमकर तारीफ की है. उन्होंने चावला को ऐसे क्रिकेटर की श्रेणी में रखा जिसने टीम की जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन किया.36 वर्षीय चावला 2 बार विश्व विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं जबकि 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल रहे.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले कई वर्षों में मैंने कई साथियों के साथ खेला, लेकिन बहुत कम लोगों ने पीयूष चावला जैसा समर्पण दिखाया. एक युवा क्रिकेटर से दो बार विश्व कप विजेता बनने तक, पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपने करियर में तब-तब प्रदर्शन करके दिखाया जब टीम को इसकी थी. 450 से ज्यादा प्रथम श्रेणी विकेट, यूपी और गुजरात के लिए कई साल खेलना, आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बनना. आंकड़ों से भी ज्यादा अहम यह है कि इस यात्रा में आपने खुद को शांत, धैर्य और प्रतिबद्धता के साथ पेश किया. आपने हर तरह का सम्मान अर्जित किया है. आपके साथ मैदान साझा करने पर गर्व है.’

2007 टी 20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे पीयूष चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 22 दिसंबर 2012 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी 20 मैच के तौर पर खेला था. 2006 में अपना डेब्यू करने वाले पीयूष ने 2012 तक अपने छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी 20 मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम सात, वनडे में 32 और टी20 में चार विकेट दर्ज हैं.

घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 446 विकेट, 164 लिस्ट ए मैच में 254 विकेट उनके नाम हैं. पीयूष ने अपना आखिरी घरेलू मैच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था. मुंबई में खेले गए इस मैच में उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे. पीयूष चावला का नाम आईपीएल इतिहास के सफलतम गेंदबाजों में शुमार है. 2008 से 2024 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट लिए. सुनील नरेन (192 विकेट) के साथ वे संयुक्त रूप से आईपीएल के तीसरे सफलतम गेंदबाज हैं.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

housecricket

मैंने कई साथियों संग खेला लेकिन, चावला के संन्यास पर युवी ने दिल खोलकर रख दिया



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments