अंबाला. जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 21 व 22 नवंबर को अम्बाला जिले में आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल गीत, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. वहीं इस महोत्सव में जिलों के सैकड़ो युवा हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे.
लोकल 18 को जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 21 व 22 नवंबर को आयोजन किया जा रहा है. इसमें आईंटीआईं में आकर इस महोत्सव में सैकड़ों युवा भाग लेने वाले हैं.
15 से 29 वर्ष की आयु के लोग कर सकेंगे प्रतिभाग
खास बात यह है कि इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को विभिन्न तरह के प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2100/- रुपए और द्वितीय को 1500/-रुपए एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को 1100/- रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष होने चाहिए और हरियाणा का स्थाई निवासी व आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट सभी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है. इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क अपना पंजीकरण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में आकर करवा सकते हैं.
Tags: Ambala information, Haryana information, Local18, Sports activities information
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 17:40 IST