राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिये तैयार करने के लिये एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई जाएगी। कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर ही तैयार किया जाएगा। नये सत्र में कक्
.
कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थियों को मिलने वाली नयी किताबों में बिहार के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक परिवेश के कुछ चैप्टर को जोड़ा गया है। किताब में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी अलग से दी गयी है। बच्चों की सुविधा के लिये किताबों में क्यूआर कोड भी लगाया गया है ताकि वे ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही किताब में पहले के मुकाबले विभिन्न टॉपिक की डिटेलिंग भी एनसीईआरटी पैटर्न को ध्यान में रखकर की गयी है।