Tuesday, April 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesYou may make WhatsApp your default calling and messaging app | वॉट्सएप...

You may make WhatsApp your default calling and messaging app | वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल


नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल के आईफोन इस्तेमाल करने वाले वॉट्सएप यूजर्स अब एप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे। इससे यूजर्स को कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए एपल के फोन या आईमैसेज एप पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को सिर्फ iOS के वॉट्सएप बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर एप के 25.8.10.74 वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे यूजर्स यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो ज्यादातर वॉट्सएप पर बातचीत करते हैं। वॉट्सएप को डिफॉल्ट एप बनाने से समय की बचत होगी, चैट ज्यादा सुरक्षित रहेंगी और यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे।

इसके अलावा, वॉट्सएप से सीधे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। इन फीचर्स को भी फिलहाल सिर्फ आईफोन यूजर्स एप के बीटा वर्जन में इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

आईफोन यूजर्स वॉट्सएप को डिफॉल्ट एप कैसे बनाएं? अगर आपके पास एपल का आईफोन है तो वॉट्सएप को कॉल और मैसेज के लिए डिफॉल्ट एप बनाने लिए सेटिंग्स में जाएं। यहां से एप्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको डिफॉल्ट एप्स के लिए कॉल और मैसेज के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे।

कॉलिंग एप के लिए वॉट्सएप चुनें और मैसेजिंग एप के लिए भी वॉट्सएप सेट करें। इसके बाद, जब भी आप किसी नंबर पर टैप करेंगे या मैसेज भेजेंगे, तो एपल के फोन या मैसेज एप की बजाय वॉट्सएप खुलेगा और इससे बार-बार एप स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।

कैमरा इफेक्ट्स फीचर में 30 से ज्यादा फिल्टर

वॉट्सएप ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 2025 में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। ये फीचर्स जनवरी से मार्च 2025 तक रोल आउट हुए हैं। कुछ फीचर्स का पूरा रोलआउट अभी बाकी है, इसलिए अगर आपको ये अपने एप में नहीं दिख रहे, तो एप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

  • सेल्फी स्टिकर्स: अब आप अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं। स्टिकर बनाने के लिए कैमरा ऑप्शन का इस्तेमाल करें और उसे चैट में शेयर करें। यह फीचर अभी एंड्रॉयड पर उपलब्ध है, और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी आएगा।
  • कैमरा इफेक्ट्स: चैट में फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले आप 30 से अधिक बैकग्राउंड, फिल्टर्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर पहले वीडियो कॉल और स्टेटस के लिए था, अब इसे रेगुलर चैट में भी जोड़ा गया है।
  • डबल टैप रिएक्शन: मैसेज पर तुरंत रिएक्ट करने के लिए डबल टैप करें, जिससे आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमोजी पॉप-अप हो जाता है। यह इंस्टाग्राम में मिलने वाले फीचर से इन्सपायर्ड है और चैटिंग को तेज बनाता है।
  • स्टिकर पैक शेयरिंग: अपने पसंदीदा स्टिकर पैक को फ्रेंड्स के साथ सीधे चैट में शेयर कर सकते हैं। स्टिकर पैक के साइड में तीन डॉट्स पर टैप करके ‘सेंड’ चुनें।
  • बिल्ट-इन डायल पैड (iOS): आईफोन यूजर्स अब कॉल टैब में ‘प्लस’ आइकन से डायल पैड का इस्तेमाल कर बिना नंबर सेव किए कॉल कर सकते हैं। यह फीचर पहले बीटा में था, अब सभी के लिए रोल आउट हुआ।
  • AI स्टूडियो: मेटा AI चैट विंडो के जरिए आप विभिन्न AI पर्सनैलिटीज से बात कर सकते हैं। यह फीचर चैटिंग को मजेदार और इंटरैक्टिव बनाता है।
  • फॉरवर्डिंग के साथ मैसेज: एंड्रॉयड यूजर्स अब फॉरवर्ड करते वक्त कस्टम मैसेज जोड़ सकते हैं, जिससे कंटेक्स्ट देना आसान हो गया है।
  • वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट: वॉइस नोट्स को टेक्स्ट में बदला जा सकता है। यह फीचर अभी अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली और रूसी में उपलब्ध है, और इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है।
  • स्टेटस पर म्यूजिक: मार्च 2025 में व्हाट्सएप ने स्टेटस पर म्यूजिक जोड़ने का फीचर लॉन्च किया। इंस्टाग्राम की तरह, आप अपने मूड के हिसाब से गाना चुनकर स्टेटस में लगा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments