Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesXiaomi 15 smartphone collection might be launched on March 2 | शाओमी...

Xiaomi 15 smartphone collection might be launched on March 2 | शाओमी 15 स्मार्टफोन सीरीज 2 मार्च को लॉन्च होगी: स्नैपड्रैगन 8Elite प्रोसेसर, 50MP सोनी LYT900 OIS कैमरा और 6,000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.30 लाख


मुंबई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी 26 फरवरी को प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज- ‘शाओमी 15 अल्ट्रा’ लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो पेश होंगे। स्मार्टफोन भारत में अगले महीने 18 मार्च को लॉन्च हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर और क्वाड कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे दे सकती है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं। उन्हीं के आधार पर हम इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

शाओमी 15 सीरीज: डिजाइन

स्मार्टफोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डुअल-टोन फिनिश में मिलेंगे। इसके बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसकी लेसिया से ब्रांडिंग हुई है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और 229 ग्राम का हो सकता है।

शाओमी 15 सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.73 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT900 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP का सोनी JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP IMX858 3x टेलीफोटो और 200MP का HP9 पैरीस्कोप लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • प्रोसेसर और OS: रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Elite SoC चिपसेट से लैस होगा। जिसे एंड्रियो 830 GPU से पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 16GB का LPDDR5x रैम मिलेगा जिसे 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: शाओमी 15 स्मार्टफोन सीरीज में 6,000mAh बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 80W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। वहीं, रिवर्स चार्जिंग के लिए 10W का वायरलेस चार्जर मिलेगा।
  • अन्य फीचर्स: शाओमी 15 अल्ट्रा में USB 3.2, Wi-Fi 7, 6, 5 और ब्लूटूथ 5.4, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर मिल सकता है।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments