नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Ultimate) में पहुंच गई है. दोनों टीमें जून के महीने में आमने सामने होगी. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान को हराने के बाद ये कहा.
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत के बाद सुपरस्पोर्ट पर कहा, ‘‘इसमें अभी काफी समय है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा मौका आपको इसके लिए तैयार कर देता है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत करते हैं. हम जानते हैं कि वे हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे. हमें पता है कि उन्हें कैसे हराना है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.”
भारत को हराया… अब स्मिथ, कोंस्टास, लाबुशेन कहां करेंगे चौकों छक्कों की बरसात? कैसे देख पाएंगे लाइव?
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत पर छह विकेट से जीत के साथ सीरीज 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका था. उन्होंने हाल में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पर चोकर्स का टैग लगा हुआ है जिसे हर बार वो हटाने में नाकाम रही. लगातार बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में हारने की वजह से इस टीम को चोकर्स बुलाया जाने लगा है. साल 2024 के टी20 विश्व कप के फाइनल में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भी वह कई बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में हार चुका है. उनके पास मौका होगा चोकर्स के टैग को हटाने का.
Tags: Kagiso rabada, WTC Ultimate
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:47 IST