Final Up to date:
WPL 2025 Highlights: बेथ मूनी की नाबाद 96 रनों की पारी से गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराया. यूपी की टीम 105 रन पर सिमटी. गुजरात अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची.

WPL में बेथ मूनी की शानदार पारी
नई दिल्ली: बेथ मूनी की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के एकतरफा मैच में सोमवार को यहां यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी.
मूनी इस डब्ल्यूपीएल सत्र में किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक बनाने से चूक गईं, लेकिन उनकी 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके दबाव में यूपी की टीम ने घुटने टेक दिए.
Placement 🤝 Energy
Beth Mooney reveals her class with hat-trick of 4️⃣s #GG are 133/2 with 5️⃣ overs to go!
Updates ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/Mx4lT5IIwq
— Girls’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025