
दुनिया की बड़ी खबरें
– फोटो : amar ujala graphics
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स को पांच साल जेल की सजा हुई है। डार्क वेब पर नियंत्रित पदार्थ बेचने के आरोप में भारतीय को पांच साल की सजा सुनाई गई है। 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक से लगभग 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर जब्त भी किए जाएंगे। खबर के मुताबिक हल्द्वानी के बनमीत सिंह को अमेरिका के अनुरोध पर अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। मार्च, 2023 में अमेरिका प्रत्यर्पण के बाद अदालत ने बनमीत को साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया।
रिश्वतखोरी और कर चोरी के आरोपी को सजा
एक अन्य मामले में भारतीय अमेरिकी व्यवसायी को रिश्वतखोरी और कर चोरी के आरोप में सजा सुनाई गई। कर चोरी के लिए 18 महीने के प्रोबेशन (probation) और 200 घंटे की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई है। 46 वर्षीय अरमान अमीरशाही को सजा के बारे में अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कई दीर्घकालिक रिश्वतखोरी के आरोप साबित होने के बाद सजा सुनाई गई है। अरमान के साथ तीन और व्यवसाय मालिकों- चार्ल्स झोउ, आंद्रे डी मोया और दावूद जाफरी के नाम भी जुड़े हैं। इन्होंने अपने व्यापार करों से बचने के लिए बिचौलिए को नकद रिश्वत का भुगतान किया।
मैनहट्टन क अदालत के बाहर शख्स का आत्मदाह
एक अन्य मामले में 19-20 अप्रैल की दरम्यानी रात (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के मैनहट्टन की एक अदालत में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान एक शख्स अदालत के बाहर आत्मदाह करने पहुंचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई। शख्स ने अपने पास मौजूद पर्चों को भी यहां-वहां फैलाने का प्रयास किया। अदालत के बाहर आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचे आपातकालीन राहत-बचाव दल के कर्मी शख्स को स्ट्रेचर पर उठाकर ले गए। इसी अदालत में ट्रंप के मामले में जूरी (Jury) का चुनाव हुआ था।
अपीलीय अदालत से ट्रंप को राहत नहीं, ट्रायल जारी रहेगा
गुप्त धन (Hush Money) से जुड़े मुकदमे में ट्रंप के खिलाफ जारी ट्रायल को लेकर आई समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अपीलीय अदालत ने जूरी चयन के बारे में बचाव पक्ष की शिकायतों को सुनने के बाद कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ जारी ट्रायल पर रोक नहीं लगाई जाएगी। अदालत ने ट्रायल रोकने से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक ट्रंप के खिलाफ इस मामले में सोमवार को बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।