
आईजीएल की पाइपलाइन में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुराड़ी स्थित प्रदीप विहार-इब्राहिमपुर में नाले की खुदाई के दौरान आईजीएल की पाइपलाइन में धमाके के साथ आग लग गई। आग की चपेट में दो मजदूर आ गए। पुलिस ने लोगों की मदद से राजकुमार (42) को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे में झड़ोदा निवासी प्रवीन कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव काफी देर तक गड्ढे में ही पड़ा रहा। किसी तरह आग पर काबू पाकर शव निकाला गया। बुराड़ी थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 10:53 बजे हुआ। यहां आईजीएल का ठेकेदार पाइपलाइन का काम करवा रहा था। यहां पीडब्ल्यूडी प्रदीप विहार की सोसायटी के मेन गेट पर नाला व पुलिया बनाने का काम कर रहा है। यहां से आईजीएल की पाइपलाइन गुजर रही है। पीडब्ल्यूडी ने आईजीएल से पाइपलाइन को थोड़ा नीचे करवाने का अनुरोध किया था।
इसके लिए ठेकेदार पांच मजदूरों से गड्ढा खुदवा रहा था। अचानक पाइपलाइन फट गई और धमाके के बाद आग लग गई। इससे राजकुमार और प्रवीन उसकी चपेट में आ गए। वहीं, दमकल व पुलिस का आरोप है कि आईजीएल के कंट्रोल रूम में बार-बार सूचना देने के बावजूद काफी देर तक गैस की सप्लाई बंद नहीं की गई। करीब डेढ़ घंटे बाद गैस की सप्लाई को बंद कर मरम्मत का काम हुआ। हादसे में प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार बुरी तरह झुलस गया।