मुंबई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

IT कंपनी विप्रो ने आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8% गिरकर ₹2,835 करोड़ रहा।
पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,074 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट ₹2,700 करोड़ रहा था। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा है।
विप्रो का रेवेन्यू भी घटकर ₹22,208 करोड़ रहा
विप्रो का चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 4.2% घटकर ₹22,208 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹23,190 करोड़ रहा था। वहीं तीसरी तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू ₹22,205 करोड़ रहा था। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.3% बढ़ा है।
विप्रो का शेयर 1.74% बढ़कर 452 रुपए पर पहुंचा
रिजल्ट आने के पहले आज विप्रो का शेयर 1.74% की तेजी के साथ 452.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही विप्रो का मार्केट कैप 2.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
