Final Up to date:
Winter Garments: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच, जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों की विशेष मुहिम देखने को मिल रही है. ऐसे में उदयपुर के एमबी अस्पताल में स्व. भेरूलाल धाकड़ और सूरज देवी धाकड़ चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक अनोखा कदम उठाया है. इस…और पढ़ें

गर्म कपड़े वितरण
उदयपुर. राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच, जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों की विशेष मुहिम देखने को मिल रही है. ऐसे में उदयपुर के एमबी अस्पताल में स्व. भेरूलाल धाकड़ और सूरज देवी धाकड़ चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक अनोखा कदम उठाया है. इस मुहिम के तहत, मरीजों और उनके परिजनों को उनकी पसंद का कपड़ा चुनने का मौका दिया जा रहा है.
कपड़ा बांटने का अनोखा अंदाज
इस वितरण में कपड़ों को एक ‘सेल’ की तरह प्रदर्शित किया गया है. जरूरतमंद व्यक्ति यहां आकर अपनी पसंद के तीन कपड़े चुन सकते हैं. इनमें एक गर्म कपड़ा और अन्य दो वस्त्र शामिल होते हैं. कोई दुबारा लाभ नहीं इसका फायदा उठा सके इसे सुनिश्चित करने के लिए लभुकों के हाथों पर मार्कर पेन से निशान भी लगाया जा रहा है.
एमबी अस्पताल को क्यों चुना गया?
ट्रस्ट के ट्रस्टी डी. बी. धाकड़ ने बताया कि जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचाना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसी कारण, उन्होंने एमबी अस्पताल परिसर को चुना, जहां प्रतिदिन हजारों मरीज और उनके परिजन आते हैं. इनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से होते हैं, जिन्हें ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है.
गर्म कपड़ों की जरूरत
ट्रस्ट की इस पहल के तहत, लोगों को बिना किसी झिझक अपनी पसंद के कपड़े लेने की छूट दी गई है. यह कदम सर्दी से बचाव के साथ ही आत्मसम्मान को भी बनाए रखने का प्रयास है. उदयपुर के एमबी अस्पताल परिसर में यह विशेष मुहिम ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होगी.