Final Up to date:
wiaan mulder misses Brian Lara 400 run document: दक्षिण अफ्रीका के पारी घोषित करने के चलते ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया है. जब पारी घोषित की गई तब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर 367 रन …और पढ़ें

वियान मुल्डर मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की नाबाद पारी खेली.
हाइलाइट्स
- वियान मुल्डर मुल्डर ने खेली 367 रन की पारी.
- नहीं तोड़ पाए ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड.
- पारी घोषित करने की वजह से हाथ से चला गया मौका.
वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 367 रन की नाबाद पारी खेली. 27 साल के मुल्डर इसके साथ ही विदेशी धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर भी बन गए हैं. मुल्डर से पहले विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम था. हनीफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में 337 रन की पारी खेली थी.
वियान मुल्डर भले ही विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए हों लेकिन क्रिकेट जगत उनके रिकॉर्ड चूकने की बातें ही कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि वियान मुल्डर खुद ही कप्तान भी हैं, इसलिए किसी और पर इसके लिए उंगली भी नहीं उठाई जा सकती. लेकिन इतिहास यह सवाल जरूर पूछेगा कि जब वियान मुल्डर के पास टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का मौका था तब उन्होंने इसे क्यों गंवाया.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें