Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsWi Vs Png T20 World Cup Dwell Rating: West Indies Vs Papua...

Wi Vs Png T20 World Cup Dwell Rating: West Indies Vs Papua New Guinea Scorecard Consequence Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Dwell


11:27 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीता मुकाबला

टी20 विश्व कप 2024 के तहत ग्रुप सी का पहला और दिन का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पीएनजी के बीच खेला गया। इस मैच में  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी ने सेसे बाऊ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल की टीम ने यह मुकाबला छह गेंदों के शेष रहते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत झटके के साथ हुई। एली नाओ ने जॉनसन कार्ल्स को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन ने संभाला। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। जॉन करिको ने विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन को नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। वह एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, किंग 34 रन बनाकर डगआउट को लौट गए। इस मैच में रोवमैन पॉवेल 15 और रदरफोर्ड दो रन बनाकर आउट हुए। डेथ ओवर्स में रॉस्टन चेज और आंद्रे रसल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 40 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। पीएनजी के खिलाफ रॉस्टन ने 42 रन बनाए जबकि रसल ने 15 रन बनाए। पीएनजी के लिए असद वाला ने दो विकेट चटकाए जबकि एली, सोपर और करिको को एक-एक सफलता मिली।

11:14 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: वेस्टइंडीज को लगा पांचवां झटका

वेस्टइंडीज को पांचवां झटका शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में लगा। उन्हें कप्तान असद वाला ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रोस्टन चेज क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 20 गेंदों में 37 रनों की जरूरत है।

11:05 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका

वेस्टइंडीज को चौथा झटका कप्तान रोवमैन पॉवेल के रूप में लगा। उन्हें सोपर ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शेरफेन रदरफोर्ड उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रोस्टन चेज क्रीज पर मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 94/4 है।

11:03 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: विंडीज को लगा तीसरा झटका

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 63 रन के स्कोर पर लगा। असद वाला ने ब्रैंडन किंग को आउट किया। वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रोवमैन पॉवेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रोस्टन चेज क्रीज पर मौजूद हैं।

10:43 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें कैरिको ने ऊरा के हाथों कैच कराया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रॉस्टन चेज उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ब्रैंडन किंग क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लि 67 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है।

10:17 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: बारिश थमने के बाद फिर शुरू हुआ मुकाबला

बारिश रुक चुकी है और मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है। क्रीज पर ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन मौजूद हैं। पारी का तीसरा ओवर काबुआ मोरेया फेंक रहे हैं।

09:58 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: बारिश ने दी दस्तक

वेस्टइंडीज और पीएनजी के बीच जारी टी20 विश्व कप का दूसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ है। रोवमैन पॉवेल की टीम को 137 रनों का लक्ष्य मिला है। वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो चुकी है। टीम को पहला झटका जॉनसन चार्ल्स के रूप में लगा। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ब्रैंडन किंग (8) क्रीज पर मौजूद हैं। 1.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 8/1 है।

09:31 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: पीएनजी ने तैयार किया 137 रन का लक्ष्य

पीएनजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे टॉनो ऊरा सिर्फ दो रन बना सके। उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने पांच रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद टीम को दूसरा झटका लीगा सियाका के रूप में लगा। वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा सेसे बाऊ और कप्तान असद वाला ने संभाला। दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई जिसे अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वाला 21 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में सेसे ने 5, हीरि हीरि ने दो, चार्ल्स एमिनी ने 12, किप्लीन डॉर्जिया ने 27 (नाबाद), चैड सोपर ने 10, एएली नाओ शून्य और काबुआ मोरिया ने दो रन (नाबाद) बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रसल और जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश को एक-एक सफलता मिली।

09:09 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: पीएनजी का पांचवां विकेट गिरा

पीएनजी का पांचवां झटका चार्ल्स एमिनी के रूप में गिरा। उन्हें रसेल ने पूरन के हाथों कैच कराया। वह इस मैच में सिर्फ 12 रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किपलिन डॉर्जिया उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सेसे बाऊ क्रीज (50) पर मौजूद हैं।

08:44 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Dwell Rating: पीएनजी को लगा चौथा झटका

पीएनजी को चौथा झटका 50 रन के स्कोर पर लगा। हिरी को गुडाकेश मोटी ने पॉवेल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चार्ल्स एमिनी उतरे हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 57/4 है।

 



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments