नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ओर तो रनों का सूखा पड़ा हुआ है, दूसरी ओर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मैच में एक ओवर में ही 36 रन बन गए. रनों का यह तूफान यूं तो निकलस पूरन के बल्ले से आया, लेकिन इस महंगे ओवर में अजमतुल्लाह ओमारजई का भी भर-भरकर योगदान रहा. ओमारजई ने टी20 क्रिकेट के इस सबसे महंगे ओवर में 10 रन एक्स्ट्रा देकर इतिहास बनाने में पूरी मदद की.
यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांचवां मौका है, जब एक ओवर में 36 रन बने हैं. सबसे पहले यह कारनामा भारत के लाडले युवराज सिंह ने किया था. उन्होंने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. युवी का यह कहर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने झेला था. इसके बाद वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने भी एक-एक ओवर में छह-छह छक्के लगाए.
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:53 IST