Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshWhether or not your mom lives or dies, ship us the cash...

Whether or not your mom lives or dies, ship us the cash instantly | पत्नी ने पति को हनीट्रैप के चंगुल से कैसे निकाला: कारोबारी ने ट्रक बेचकर ब्लैकमेलर युवतियों को 15 लाख दिए, दोस्ती के बहाने फंसाया – Madhya Pradesh Information


.

ये कहना है उस ट्रांसपोर्ट व्यापारी का, जो हनीट्रैप का शिकार हुआ है। नरसिंहपुर में करेली के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से दोनों लड़कियां 15 लाख रुपए के साथ गहने और जेवरात समेत कार भी ले चुकी है। उनकी डिमांड पूरी करने के लिए व्यापारी को अपना ट्रक तक बेचना पड़ा।

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब व्यापारी की पत्नी ने 6 नवंबर को महिला पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। आखिर व्यापारी कैसे इन युवतियों के चंगुल में फंसा, किस तरह युवतियों ने करीब डेढ़ साल तक व्यापारी को ब्लैकमेल किया, व्यापारी की पत्नी ने किस तरह से पति को हनीट्रैप के चंगुल से बाहर निकाला…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

अब जानिए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कैसे फंसा हनीट्रैप के जाल में

भास्कर से बात करते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बताया- 29 नवंबर 2022 को मेरा एक्सीडेंट हो गया था। इसके बीमा क्लेम के लिए 4 जनवरी 2023 को एक रेस्टोरेंट में बैठकर आवेदन लिख रहा था। मेरे साथ मेरा दोस्त भी था। वहां मोनिका बैठकर नाश्ता कर रही थी। मेरे दोस्त से उसकी पहचान थी, इसलिए वह हमारे पास आकर बैठ गई। उससे ये मेरी पहली जान पहचान थी।

औपचारिक मुलाकात के बाद उसने मेरा क्लेम फॉर्म भरने में मदद की। उसके बाद उसी दिन शाम को हमने रेस्टोरेंट में खाना खाया और शराब पी। हम लोग नशे में थे, तभी मोनिका ने अपनी बहन सौम्या को बुलाया। उसने कहा कि ये मेरी दोस्त है, जो गरीब है और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही है। मोनिका ने मुझसे कहा कि इसे 20 हजार रुपए की जरूरत है।

मैंने मोनिका को कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है। मैं 5-6 हजार की मदद कर सकता हूं। उसने अपने भाई आकाश साहू के खाते में 4 हजार रु. ट्रांसफर कराए और 2 हजार रु. कैश लिए।

छिपकर अश्लील तस्वीरें क्लिक की

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बताया कि मेरा 28 हजार का इंश्योरेंस क्लेम का केस बिगड़ गया था। जिस गाड़ी का क्लेम था वो मेरे साले के नाम पर रजिस्टर्ड थी, इसलिए मानसिक तनाव ज्यादा था। जब मोनिका को पता चला तो उसने अपने सोर्स के जरिए इस क्लेम को पास कराया। मेरा मोनिका पर भरोसा बढ़ता गया।

व्यवसायी ने बताया कि ये 14 फरवरी 2023 की बात है। एक दिन सौम्या और मोनिका दोनों ने मुझे एक होटल में मुलाकात करने बुलाया। वहां हम तीनों ही थे। वहां मोनिका ने मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया। मुझे पता नहीं था कि सौम्या इस पल के फोटो और वीडियो बना रही है। वहां से मैं वापस अपने घर करेली आ गया।

सोने के जेवर से लेकर किराना सामान तक लिया

व्यवसायी ने बताया कि दोनों ने मुझे अपने चंगुल में फंसा लिया था। दोनों जैसा कहती, मैं वैसा करने लगा। उन्होंने मुझे सोने के गहने से लेकर किराना सामान तक लिया। इसके बाद उनकी डिमांड और बढ़ती गई। मुझसे एक लैपटॉप और आईफोन भी लिया। दोनों ने मुझसे 3 लाख रु. एक कार भी फाइनेंस कराई।

व्यापारी ने आगे बताया कि जब मेरा बजट बिगड़ने लगा तो मैंने उनसे कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है। अब मैं डिमांड पूरी नहीं कर सकता, तो दोनों धमकियां देने लगीं कि हम सब कुछ तुम्हारे घर पर बता देंगे। मैं फिर डर गया, मैंने फाइनेंस पर उन्हें 30 हजार का मोबाइल दिलाया। जिसकी किस्त मैं भर रहा हूं। लेकिन, उसी दिन के बाद से मैंने ठान लिया था कि मैं अब इनकी डिमांड पूरी नहीं करूंगा।

इसके बाद उन्होंने मुझसे 5 लाख रुपए और मांगे, जब मैंने नहीं दिए तो 27 अक्टूबर को पत्नी, बेटे और भतीजे को मेरी आपत्तिजनक फोटो भेज दी। मगर उससे पहले मैं पत्नी को सारी बात बता चुका था।

ट्रांसपोर्ट व्यापारी से सौम्या वॉट्सऐप के जरिए पैसे मांगती थी। सौम्या ने साड़ी खरीदने के बदले 3500 रु. मांगे थे। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने फोन पे के जरिए पैसे ट्रांसफर किए।

ट्रांसपोर्ट व्यापारी से सौम्या वॉट्सऐप के जरिए पैसे मांगती थी। सौम्या ने साड़ी खरीदने के बदले 3500 रु. मांगे थे। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने फोन पे के जरिए पैसे ट्रांसफर किए।

पत्नी ने कैसे पति को हनीट्रैप के जाल से बाहर निकाला

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी ने बताया कि मुझे तो जुलाई के महीने से ही शक हो रहा था। इन्होंने मेरे नाम पर जो ट्रक था, उसे बेच दिया था। मैंने पूछा कि ट्रक क्यों बेचा तो बहाना बना दिया। इसके बाद मैंने अकाउंट चेक किया तो 3 लाख रु. का ट्रांजैक्शन एक लड़की के नाम था। मैंने पूछा कि ये पैसा लड़की को क्यों दिया दिया तो फिर बहाना बना दिया।

इसके बाद 27 अक्टूबर को जब मेरे वॉट्सऐप नंबर पर मेरे पति की एक लड़की के साथ फोटो आई तो सब कुछ साफ हो गया। यही फोटो मेरे बेटे के नंबर पर भी भेजी गई थी। मैंने पति से पूछा कि लड़की के साथ वो इस हालत में कैसे हैं। इसे लेकर हम दोनों के बीच विवाद हुआ। जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो मेरे पति रोने लगे, उन्होंने बताया कि मैं फंस गया हूं।

दिवाली के दिन रात डेढ़ बजे तक धमकियां देती रहीं

पत्नी बताती हैं कि दिवाली के दो दिन पहले सौम्या का मेरे पास वॉट्सऐप पर वाइस कॉल आया। सौम्या ने कहा कि पति को हमारे पास भेज दो नहीं तो मैं और मोनिका थाने जाकर रेप केस की रिपोर्ट करने वाले हैं।पुलिस में हमारी जान पहचान है। मुझसे कहा कि पति का साथ देने पर मुझे भी जान से मार देंगे।

मैंने भी कहा कि कुछ भी कर लो पैसे नहीं मिलेंगे। उस दिन हम ठीक ढंग से पूजा भी नहीं कर सके थे। इसके बाद मैंने पति को कहा कि अब डरने की जरूरत नहीं है। हमने 29 अक्टूबर को 14 जगह पर शिकायती आवेदन दिया। ट्रांसपोर्टर की पत्नी कहती हैं कि हमें अंदाजा हो गया था कि ये लड़कियां कुछ भी कर सकती है।

पुलिस ने दूसरे ही दिन दोनों को गिरफ्तार किया

इस शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस की टीम ने दोनों की तलाश शुरू की। महिला थाने की टीआई अंजना दुबे के मुताबिक दोनों युवतियां हर दो महीने में घर बदलती थी। जो पता हमें दिया गया वो वहां पर नहीं मिली। इसके बाद मुखबिरों के जरिए उनकी लोकेशन पता की तो सौम्या को सुरेंद्र नगर से गिरफ्तार किया वहीं दूसरी लड़की मोनिका ने गिरफ्तारी के डर से देर रात सरेंडर कर दिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों बताया कि वो बड़े और महंगे होटलों में अपने शिकार तलाश करती थी। उनसे बातचीत कर अपने चंगुल में फंसाती थीं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता से भी बात की तो उन्होंने कहा कि- हमने तो उन्हें पढ़ने के लिए भेजा था, हमें नहीं पता कि लड़कियां ये सब काम कर रही हैं।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments