Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsWhen Pathaan Actor Shah Rukh Khan Helped Director Mudassar Aziz Throughout Dulha...

When Pathaan Actor Shah Rukh Khan Helped Director Mudassar Aziz Throughout Dulha Mil Gaya Know Particulars – Amar Ujala Hindi Information Stay


when Pathaan actor shah Rukh Khan helped director Mudassar Aziz during Dulha Mil Gaya know details

शाहरुख खान, मुदस्सर अजीज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिल्म निर्माता-निर्देशक मुदस्सर अजीज इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान निर्देशन अपनी पिछली फिल्मों और उससे जुड़े किस्सों का जिक्र करते नजर आए हैं। वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ भी इनमें एक थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन, उससे जुड़ा किस्सा काफी दिलचस्प है।

Trending Movies

फिल्म बनाने में लगे थे पूरे पांच साल

फिल्म दूल्हा मिल गया में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे। मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए बताया कि इसकी मेकिंग में पूरे पांच साल लगे थे और रिलीज होने पर वह पूरी तरह बर्बाद हो गए। निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म को बनाते वक्त उन्होंने कई मुश्किलें झेलीं। उन हालातों पर बात करते हुए मुदस्सर अजीज ने शाहरुख खान की स्पेशल अपीयरेंस और आखिर तक अपने वादे पर कायम रहने की प्रतिबद्धता की खूब तारीफ की। 

Murshid: ‘मुर्शिद’ का पोस्टर आया सामने, पिस्टल थामे नजर आए के के मेनन, चौंका रहा तनुज विरवानी का अंदाज

एक के बाद एक आईं मुसीबतें

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुदस्सर ने फरदीन खान और सुष्मिता सेन जैसे सितारों से सजी फिल्म दूल्हा मिल गया को लेकर कहा कि जो कुछ गलत हो सकता था, वह सब गलत हो गया। इस फिल्म को बनाते वक्त उनके पास पैसे खत्म होते रहे, एक सेट गिर गया, समय के साथ सितारों की शक्लें बदलती रहीं और तीन लोगों – मुदस्सर खुद, फरदीन खान और निर्माता विवेक वासवानी पर निजी तौर पर भी दुखों के पहाड़ टूटे। लेकिन, यह शाहरुख के साथ विवेक का पक्का याराना था, जिसने आखिर तक किंग खान के कैमियो की संभावनाएं बरकरार रखीं।

शाहरुख खान ने निभाया वादा

मुदस्सर से जब यह पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने उन्हें किसी तरह मदद दी? इस निर्देशक ने कहा कि ऐसा नहीं  हुआ। बात यह थी कि फिल्म में शाहरुख का कैमियो पहले से तय था। वह हमें फ्लॉप से बचा नहीं पाए, न ही वह हमें बचाने आए थे। वह बस अपनी बात पर कायम रहे। वह एक पठान है, मैं भी एक पठान हूं और मुझे पता है कि हमारे शब्द कुछ मायने रखते हैं। विवेक से अच्छी दोस्ती होने के चलते उन्होंने कहा, ‘अगर आपके निर्देशक को लगता है कि मेरी स्पेशल अपीयरेंस की जरूरत है तो मैं ऐसा करूंगा’।

Akshay Kumar: बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करा सकते हैं अक्षय की इन फिल्मों के सीक्वल, लोग अक्सर करते हैं मांग

फ्लॉप साबित हुई फिल्म

मुदस्सर ने आगे कहा, ‘लेकिन फिल्म में इतनी सारी गलतियां हुईं कि कोई भी इसे बचा नहीं सकता था। एक निर्देशक या निर्माता के तौर पर आप सेट तो बना सकते हैं। लेकिन अगर सेट गिर जाए तो आप कुछ नहीं कर सकते, है न? अगर सेट के गिरने से आपके सितारों की तारीखें प्रभावित होती हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते। फिल्म के मुख्य किरदार, फिल्म के निर्देशक और आखिरकार फिल्म के निर्माता धीरे-धीरे सभी के सिर से पिता का साया हट गया, तो आप इसके लिए किसी को दोषी तो ठहरा नहीं सकते’। उन्होंने शाहरुख खान को लेकर कहा, ‘वह प्रोडक्शन को बचाने के लिए नहीं आए थे, न ही उनसे इसके लिए संपर्क किया गया था। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिसके लिए वे इंडस्ट्री में जाने जाते हैं। मददगार और बड़े दिल वाले’।

GOAT: विजय की ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को मिला नानी का प्यार, अभिनेता ने की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की कामना



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments