Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsWest indies coach Darren Sammy, Nicholas Pooran, Darren Sammy response Nicholas pooran...

West indies coach Darren Sammy, Nicholas Pooran, Darren Sammy response Nicholas pooran retirement, Darren Sammy west indies former captain, Nicholas Pooran worldwide retirement, वेस्टइंडीज कोच डेरेन सैमी, निकोलस पूरन


Final Up to date:

निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक 8 महीने पहले सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसपर वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरम समी ने हैरानी जताई है. सैमी ने ये भी कहा कि आने वाले …और पढ़ें

अभी और खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास... दिग्गज के दावे से मची खलबली

डेरेन सैमी का कहना है कि आने वाले समय में अभी और क्रिकेटर्स संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • डैरेन सैमी वेस्टइंडीज के हेड कोच हैं
  • सैमी ने कहा कि यह आउट ऑफ कंट्रोल है
  • पूरन ने टी20 विश्व कप से 8 महीने पहले रिटायरमेंट का ऐलान किया

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच डैरेन सैमी ने निकोलस पूरन के इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने को लेकर गहरी चिंता जताई है. सैमी का मानना है कि यह घटना वेस्टइंडीज क्रिकेट के सामने एक बड़ी चुनौती को उजागर करती है.पिछले कुछ हफ्तों में कई स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इसमें सबसे नया नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का है. निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर सभी को चौंका दिया था. वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरन सैमी का मानना ​​है कि निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित रखने की बढ़ती चुनौती को रेखांकित करता है और उन्होंने चेतावनी दी कि और भी खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 29 साल की उम्र में टी20 विश्व कप से ठीक आठ महीने पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. यह आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ना केवल वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज है बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी भी है. इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार छठी हार के बाद ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ ने सैमी के हवाले से कहा, ‘मेरी अंतररात्मा की आवाज कह रही थी कि ऐसा कुछ होगा.’

कोई नहीं है टक्कर में… मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ स्टार्क बने नंबर वन, आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

99 साल पुराना महारिकॉर्ड स्वाहा… स्टीव स्मिथ निकले सबसे आगे, डॉन ब्रैडमैन भी रह गए पीछे

डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा कि उन्होंने इस क्रिकेटर और उनके एजेंट के साथ पहले हुई बातचीत के बाद पूरन के बिना योजना बनाना शुरू कर दिया था. सैमी ने कहा, ‘आदर्श रूप से ऐसी प्रतिभा को मैं टीम में रखना पसंद करूंगा. लेकिन मैं किसी के करियर को नियंत्रित नहीं कर सकता. मैंने उसे शुभकामनाएं दी, उसने टीम को शुभकामनाएं दीं. अब निकोलस पूरन के बिना रणनीति पर आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है. विश्व कप आने वाला है, मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि उसने हमें काफी पहले बताया ताकि हमारे पास उसके बिना योजना बनाने के लिए अधिक समय हो.’

‘मुझे पूरा यकीन है कि और भी खिलाड़ी उस दिशा में आगे बढ़ेंगे’
वर्ष 2012 और 2016 में दो बार टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को खिताब दिलाने वाले सैमी ने आधुनिक क्रिकेट में जल्दी संन्यास लेने की व्यापक प्रवृत्ति की ओर इशारा किया और चेतावनी दी कि और अधिक खिलाड़ी पूरन की राह का अनुसरण कर सकते हैं. सैमी ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि और भी खिलाड़ी उस दिशा में आगे बढ़ेंगे. अब टी20 क्रिकेट ऐसा ही है और विशेष रूप से वेस्टइंडीज से जुड़े होने के कारण हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के साथ हमारे खिलाड़ियों को शिखर पर खेलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करते रहना, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा.’

‘यह हमारे नियंत्रण से बाहर है’
बकौल सैमी,‘आपने देखा कि हर कोई हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डिकॉक, इन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहा है. जो संन्यास ले चुके हैं. यह हमारे नियंत्रण से बाहर है.’

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

housecricket

अभी और खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास… दिग्गज के दावे से मची खलबली



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments