Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharWarts and skin diseases are kept at bay simply by worshiping this...

Warts and skin diseases are kept at bay simply by worshiping this goddess. This task is to be done only after getting healthy.

इस देवी की पूजा मात्र से दूर हो जाते हैं मस्सा और त्वचा रोग, स्वस्थ होने के बाद करना होता है यह काम

 यदि आपके चेहरे पर कोई दाग, धब्बा हो या शरीर के किसी भी हिस्से में मस्सा हो, तो उसका अचूक उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको कोई दवा खाने की भी जरूरत नहीं है. दरअसल, प्रभु श्रीराम के द्वारा उद्धार हुई मां अहिल्या के नाम का ध्यान कर मन्नत मांगने से ही इन रोगों से मुक्ति मिल जाती है. गौरव झा/मधुबनी.

बदले में कुछ खास करने की जरूरत भी नहीं है. बस इच्छापूर्ति के बाद दो बैंगन का भार बनाकर मां अहिल्या के चरणों में समर्पित कर देना होता है. शास्त्र के मुताबिक अहिल्या परमगुरु ब्रम्हा जी की पुत्री और ऋषि गौतम की पत्नी मानी गई हैं. ऋषि के श्राप और श्रीराम के द्वारा उद्धार किए जाने के बाद माता अहिल्या अपने भक्तों का विशेष ध्यान रखती है और इन रोगों से संबंधित परेशानी को दूर करती हैं.

कैसे पहुंचे अहिल्या स्थान
अहिल्या स्थान दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत अहियारी गांव में स्थित है. दरभंगा से यहां पहुंचने के लिए दो रूट है. पहला सड़क और दूसरा रेल मार्ग. अगर आप ट्रेन से यहां आना चाहते हैं, तो दरभंगा रेलवे स्टेशन से आपको 25 किलोमीटर दूर कमतौल आना होगा. वहां से फिर आप सवारी गाड़ी से अहियारी गांव आ सकते हैं. जबकि, दूसरा रास्ता बाय रोड है. इसके लिए भी आपको दरभंगा से पहले कमतौल आना होगा. कमतौल आने के बाद आप अहियारी गांव स्थित देवी अहिल्या स्थान जा सकते हैं.

कई देवी-देवताओं की स्थापित हैं प्रतिमाएं
इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां प्रभु श्रीराम, माता जानकी, हनुमान और अहिल्या माता के साथ-साथ अन्य कई देवी-देवताओं की भी प्रतिमाएं स्थापित हैं. यहां पुजारी के तौर पर महिला पुजारन हैं, जो मंदिर की देखभाल भी करती हैं. वैसे तो यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं, लेकिन रामनवमी और अहिल्या महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है. ऐसे में आप भी इस मनोरम और तारणहार स्थल पर पूजा करने और घूमने का प्लान बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इतने अरब का टिकट बेच लेता है पटना जंक्शन, यह हैं बिहार के पांच कमाऊ रेलवे स्टेशन

Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments