बिहटा थाना क्षेत्र का है मामला।
पटना में पिछले रविवार को बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के वार्ड सदस्य उपेन्द्र वर्मा का बेटा हर्षराज (16) को समोसा में नशा का दवा मिलाकर खिलाया और अपहरण कर लिया गया था। घटना की सूचना के बाद बिहटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को बक्सर के
.
बक्सर के होटल से बरामद हुआ छात्र
बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में छानबीन शुरू किया गया। छात्र के मोबाइल का पुलिस ने जब टावर लोकेशन पर सर्च किया तो उसका लोकेशन बक्सर दिखा। पुलिस ने छात्र के परिजनों को लेकर आनन-फानन में बक्सर थाना पहुंची। बक्सर स्टेशन के समीप बक्सर होटल में छापेमारी किया तो कमरा नंबर 8 से छात्र को बरामद किया।
क्या बोले थानाध्यक्ष
छात्र के पिता उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। हर्षराज को दो अपरचित लोग पापा का हालचाल जानने के बाद समोसा दवा मिलाकर खिला दिया। उसका कहना था कि समोसा खाने के बाद उसे कुछ याद नही है। बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र को बक्सर होटल से सकुशल बरामद कर लिया गया। छात्र की बयान पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई पुलिस कर रही है।