Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessVodafone-Thought recharge turns into costlier by 21% | वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज 21%...

Vodafone-Thought recharge turns into costlier by 21% | वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज 21% तक महंगा हुआ: सोने की कीमत ₹209 बढ़ी, पहली बार 80,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स; मोटोरोला का फ्लिप फोन ₹99,999 में लॉन्च


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी वोडाफोन-आइडिया (VI) से जुड़ी रही। कल से VI का रिचार्ज करना 20% से ज्यादा महंगा हो गया है। अब VI का 179 रुपए वाला सबसे किफायती प्लान 199 रुपए में मिलेगा। दूसरी खबर सोने-चांदी की कीमतों से जुड़ी रही।

IBJA के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 209 रुपए बढ़कर 72,435 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, शेयर बाजार में रुचि रखने वालों के लिए मार्केट से भी बड़ी खबर मिली। कल यानी 4 जुलाई को पहली बार सेंसेक्स 80,000 के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 15 अंक की तेजी रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • बजाज दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी।
  • एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के IPO का आखरी दिन है।
  • बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO का आखरी दिन है।
  • शेयर बाजार में आज (शुक्रवार) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. आज से वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज ₹600 तक महंगा हुआ: कंपनी ने 21% तक बढ़ाए दाम, जियो और एयरटेल भी 25% तक महंगा हुआ

कल यानी 4 जुलाई 2024 से वोडाफोन-आइडिया (VI) का रिचार्ज 20% से ज्यादा महंगा हो गया है। कंपनी ने 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो कल से प्रभावी हो गया है।

कंपनी का 179 रुपए वाला सबसे किफायती प्लान 199 रुपए का हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और 100SMS रोजाना का प्लान बेनिफिट मिल रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

2. आज सोने-चांदी के दाम में तेजी: गोल्ड 209 रुपए बढ़कर 72,435 रुपए पर पहुंचा, एक किलो चांदी 89,843 रुपए हुई

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 4 जुलाई को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 209 रुपए बढ़कर 72,435 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 72,226 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

3. सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का हाई बनाया: इसके बाद सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 80,049 पर बंद; IT और बैंकिंग शेयर्स में तेजी

शेयर बाजार ने आज यानी 4 जुलाई को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का लेवल छुआ। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 80,049 के स्तर पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

4. मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा ₹99,999 की कीमत पर लॉन्च: स्मार्टफोन के साथ फ्री मोटो बड्स, इसमें गूगल AI, 6.9-इंच डिस्प्ले और 12GB रैम

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने आज (4 जुलाई) भारत में अपना फ्लिपेबल स्मार्टफोन ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ को 99,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल/मेन डिस्प्ले दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

5. टेस्ला के भारत आने की उम्मीद कम: कंपनी के अधिकारियों ने सरकार से संपर्क बंद किया, पीएम मोदी से मिलने वाले थे मस्क

अमेरिका की EV मैन्युफैक्चरर टेस्ला के भारत आने की उम्मीद अब कम हो गई है। इलॉन मस्क की कंपनी के अधिकारियों ने भारत सरकार के लोगों से बातचीत बंद कर दी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

6. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO पहले दिन 1.34 गुना सब्सक्राइब हुआ: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का भी इश्यू 1.88 गुना भरा

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का IPO टोटल 1.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.46 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.07 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…

FD पर ज्यादा रिटर्न के लिए सही जगह करें निवेश: HDFC और एक्सिस सहित कई बैंकों की ब्याज दरों में बदलाव, देखें कहां ज्यादा ब्याज

HDFC, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और ICICI बैंक सहित कई बड़े बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments