Thursday, July 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsVirat Kohli's talent and spikiness on the sphere reminded a lot of...

Virat Kohli’s talent and spikiness on the sphere reminded a lot of Australia Cricketers। ऑस्ट्रेलिया को पसंद था विराट का आक्रामक तेवर, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किंग की जमकर तारीफ की.


Final Up to date:

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. कोहली अब वनडे क्रिकेट खेलेंगे. वह टी20 से पहले ही दूर हो चुके हैं. विराट कोहली के संन्यास पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी तारीफों के पुल बांधे…और पढ़ें

कोहली ने 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया...ऑस्ट्रेलिया को पसंद था आक्रामक तेवर

ऑस्ट्रेलिया मीडिया में छाए विराट कोहली.

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया विराट का गुणगान
  • कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
  • विराट ने 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला

नई दिल्ली. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अब दिखाई नहीं देंगे. कोहली ने 14 साल बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट ने इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली के संन्यास पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत के पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है. और अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. किसी ने लिखा कि विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को अपने शानदार टेस्ट करियर से अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार ‘दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था. जिससे कईयो को उसमें अपनी झलक दिखती.’ अखबार ने लिखा, ‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2011-12 में थी जिसमें माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा. 4-0 के स्कोरलाइन के बावजूद कोहली ने कई समकालीनों की तुलना में अधिक निडरता दिखाई और एडिलेड में शतक के साथ इसका समापन किया.’

जिगरा हो तो पोंटिंग जैसा… आखिरी समय में फ्लाइट में चढ़ने से पीछे खिंचा पैर, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी भारत में रोका

कोहली की दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए आलोचना हुई थी
इसमें लिखा, ‘एससीजी दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई.’ अखबार ने लिखा, ‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने उसी भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया.’ ‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (एबीसी) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीत भी शामिल है.

कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं
एबीसी ने लिखा, ‘उनके टेस्ट करियर को 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा. जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे.’ ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ में छपी खबर का शीर्षक ‘विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया.’ वहीं ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ ने लिखा कि कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति से भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में ‘बड़ा खालीपन’ आ जएगा.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
housecricket

कोहली ने 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया…ऑस्ट्रेलिया को पसंद था आक्रामक तेवर



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments