नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी को चूमाने का मौका हासिल किया. साल 2007 में डेब्यू करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उनको यह मौका मिला था. 17 साल के बाद अब अपनी कप्तानी में इस धुरंधर ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुश पाई. इस जीत के बाद उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान हुए हर एक वाकये को याद किया. यह भी बताया कि पिच की मिट्टी को उठाकर उन्होंने क्यों अपने मुंह में रखा था.
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. आज तक किसी भी टीम को ऐसा कामयाबी हासिल नहीं हुई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी ओवर में 7 रन से जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक दिया.
‘
The celebrations, the profitable gesture and what all of it means
Captain Rohit Sharma takes us by the surreal feelings after #TeamIndia‘s T20 World Cup Triumph – By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024