Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraVIDEO of Mangalsutra snatching from girl in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में महिला...

VIDEO of Mangalsutra snatching from girl in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में महिला से मंगलसूत्र स्नैचिंग का VIDEO: रायपुर की सूनी गली में अंधेरे का फायदा उठाकर की थी वारदात; महाराष्ट्र-एमपी के दो आरोपी गिरफ्तार – Chhattisgarh Information


10 जून को हुई वारदात का CCTV वीडियो सामने आया है। लुटेरा चेहरे पर कपड़ा बांधकर महिला के पास आया और मंगलसूत्र छीनकर भाग निकला।

रायपुर में सुनसान रास्ते में महिला के गले से मंगलसूत्र स्नैचिंग करने वालों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। वारदात का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक लुटेरा चेहरे पर कपड़ा

.

वारदात के बाद महिला ने चोर-चोर का शोर भी मचाया, लेकिन कुछ सेकेंड में ही लुटेरा बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इस मामले में डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने शुक्रवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही महिला से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है।

कुछ सेकेंड के भीतर ही आरोपी ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया।

कुछ सेकेंड के भीतर ही आरोपी ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया।

10 जून की रात हुई थी महिला से लूट

घटना 10 जून की है। पीड़ित सरिता चंद्राकर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे शिव विहार कॉलोनी रायपुरा में रहती हैं। करीब रात 9 बजे वह पास की ही दुकान से कुछ सामान खरीदकर पैदल ही घर लौट रही थी। इस बीच एक युवक उनका पीछा करते हुए आया। उसने चेहरे पर स्कार्फ बांधा हुआ था। कुछ दूर आगे चलने के बाद वह पलटा और पास आ गया।

आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से बाइक और आरोपियों की पहचान की गई।

आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से बाइक और आरोपियों की पहचान की गई।

मंगलसूत्र लूटकर हुआ था फरार

बदमाश ने महज कुछ ही सेकेंड के भीतर महिला के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारकर लूट लिया। इसके बाद तेजी से दौड़ते हुए बाइक से अपने साथियों के साथ भाग निकला। इस मामले में पीड़ित सरिता चंद्राकर की शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट छानबीन ने जुट गईं। आसपास मौजूद CCTV कैमरों की मदद से बाइक और चोरों की पहचान की गई।

डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने दो आरोपियों शैलेश किशन बागडे और नवीन मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इनमें शैलेश महाराष्ट्र के गोंदिया का है, वहीं नवीन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, लूट में एक अन्य आरोपी निखिल भी शामिल है। हालांकि फिलहाल वह गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की है।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments