
पंजाब सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा गुरु नानक स्टेडियम में करवाए किए जा रहे विरासती मेला-2025 के दूसरे दिन पंजाब के प्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया।
डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इस विरासती मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को पंजाब के समृद्ध विरासत और संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह चार दिवसीय विरासती मेला समस्त जिला वासियों को पंजाबी संस्कृति से परिचित कराने में सहायक होगा।