नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार हैदराबाद पहुंचे तो उनके फैंस पलकपांवड़े बिछाए बैठे थे. सिराज शुक्रवार रात अपने होमटाउन हैदराबाद पहुंचे. अपने चार मीनार के लिए मशहूर इस शहर ने दिल खोलकर अपने सितारे का स्वागत किया. सिराज हैदराबाद के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे.
हैदराबाद के मीडियम मोहम्मद पेसर सिराज ने टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के लिए सारे मैच खेले. हालांकि, बाद में वेस्टइंडीज में खेले गए मुकाबलों में स्पिन ट्रैक को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में सिराज की जगह एक स्पिनर (कुलदीप यादव) को शामिल किया गया.
विश्व कप विजेता टीम के लाडले मोहम्मद सिराज जब हैदराबाद पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए हजारों लोग सड़क पर उतर आए. सिराज के स्वागत में रोड शो भी हुआ. यह रोड शो मेहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी अस्पताल से शुरू होकर ईदगाह मैदान पर खत्म हुआ. इस दौरान खूब आतिशबाजी हुई और देशभक्ति गानों से माहौल सराबोर रहा.
VIDEO | Indian cricketer Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) acquired a heat welcome upon his arrival in Hyderabad earlier immediately. pic.twitter.com/UeRDNN6uSc
— Press Belief of India (@PTI_News) July 5, 2024