नई दिल्ली. विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के बेस्ट बैटर माने जाते हैं. उनके क्रिकेट स्किल्स की दुनिया दीवानी है. किंग कोहली सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस की वजह से भी युवाओं के आइडल हैं. लेकिन विराट में एक और ऐसा टैलेंट है, जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. यह टैलेंट हैं सिंगिंग का.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी तो उसका जोरदार स्वागत हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में सेलिब्रेशन हुआ तो सबने देखा कि जैसे ही ‘मां तुझे सलाम’ गाना बजा, विराट कोहली झूम उठे. वे पूरे लय-ताल से गाने लगे. आप कह सकते हैं कि इस गाने को सभी खिलाड़ी ही गुनगुना रहे थे, स्टेडियम में मौजूद तकरीबन हर शख्स यह गाना गा रहा था तो विराट की ही बात क्यों. अगर ऐसा है तो आपको विराट का दूसरा वीडियो देखना चाहिए.
विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. किंग कोहली को वीडियो में आज से 60 साल पुराना गाते देखा जा सकता है. मोहम्मद रफी के इस गाने को बड़ी ईमानदारी से निभाया है. हालांकि, वे बीच-बीच में लिरिक्स भूल रहे हैं, लेकिन सुर पर नहीं भटक रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 12:19 IST