Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsUsa Vs Pakistan T20 Reside Rating: T20 World Cup America Vs Pakistan...

Usa Vs Pakistan T20 Reside Rating: T20 World Cup America Vs Pakistan Scorecard And Consequence Information Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Reside


12:10 AM, 07-Jun-2024

USA vs PAK Reside: गौस क्लीन बोल्ड

अमेरिका को 104 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने आंद्रीस गौस को क्लीन बोल्ड किया। वह 26 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बना सके। गौस ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ 68 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले मोनांक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। फिलहाल मोनांक का साथ निभाने एरॉन जोंस आए हैं। 14 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर दो विकेट पर 111 रन है। अब अमेरिका को 36 गेंद में 49 रन की जरूरत है।

11:56 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside: गौस-मोनांक की संभलकर बल्लेबाजी

1011 ओवर के बाद अमेरिका ने एक विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। फिलहाल आंद्रीज गौस 23 गेंद में 34 रन और मोनांक पटेल 27 गेंद में 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अमेरिका को अब 54 गेंद में 76 रन की जरूरत है।

11:29 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside: अमेरिका को पहला झटका

अमेरिका को 36 पर पहला झटका। नसीम शाह ने स्टीवन टेलर को रिजवान के हाथों कैच कराया। वह 12 रन बना सके। फिलहाल कप्तान मोनांक पटेल और आंद्रियास गौस क्रीज पर हैं। छह ओवर यानी पावरप्ले खत्म होने के बाद अमेरिका का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है।

11:21 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside: अमेरिका की सधी हुई शुरुआत

अमेरिका की शुरुआत सधी हुई रही है। उसने तीन ओवर में बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। कप्तान मोनांक पटेल 12 रन और स्टीवन टेलर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 160 रन का लक्ष्य दिया है। अमेरिका उलटफेर कर सकता है।

10:47 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside: पाकिस्तान ने 159 रन बनाए

पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, शादाब खान ने 40 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही थी। 26 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद रिजवान नौ रन, उस्मान खान तीन रन और फखर जमां 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान बाबर ने शादाब के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। शादाब 25 गेंद पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। आजम खान फिर फ्लॉप रहे और गोल्डन डक का शिकार हुए। वह अपनी पहली ही गेंद पर केंजिगे का शिकार बने।

बाबर 43 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, इफ्तिखार अहमद 14 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाहीन ने 16 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हारिस रऊफ तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की ओर से नौस्थुश केंजिगे ने तीन विकेट लिए। वहीं, सौरभ नेत्रवालकर को दो विकेट मिले। अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।

10:41 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside: शाहीन-इफ्तिखार क्रीज पर

18 ओवर के बाद पाकिस्तान ने छह विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए हैं। शाहीन अफरीदी सात रन और इफ्तिखार अहमद 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

09:56 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside Rating: 10 ओवर समाप्त

10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 14 रन और शादाब खान 23 रन बनाकर नाबाद हैं। मोहम्मद रिजवान नौ रन, उस्मान खान तीन रन और फखर जमां 11 रन बनाकर आउट हुए। 

09:23 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside Rating: पाकिस्तान को दो झटके

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान बाबर आजम दो रन और फखर जमां आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद रिजवान नौ रन बनाकर सौरभ नेत्रवालकर का और उस्मान खान तीन रन बनाकर केंजिगे का शिकार बने।

08:37 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside Rating: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

08:36 PM, 06-Jun-2024

USA vs PAK Reside Rating: अमेरिका ने जीता टॉस

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अमेरिकी टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इमाद वसीम चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments