Wednesday, July 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHimachal PradeshUPSC Exam Results: बैडमिंटन और वर्कऑउट का शौक...चौथा प्रयास…SDO विनय ने बताया...

UPSC Exam Results: बैडमिंटन और वर्कऑउट का शौक…चौथा प्रयास…SDO विनय ने बताया कैसे क्रैक किया UPSC?

हमीरपुर. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 (UPSC Exams) का परिणाम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए भी खुशियां लाया. हमीरपुर स्थित आईपीएच विभाग में एसडीओ (SDO) पद पर कार्यरत 27 वर्षीय विनय कुमार ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया में 824वां रैंक प्राप्त किया. विनय कुमार की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है और माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी. विनय के परिजनों ने कहा कि उनके बेटे ने देश और प्रदेश में अपने परिवार का नाम और रोशन किया है. इस मौके पर विनय की माता के आँखों मे खुशी के आँसू भी आ गए.

जानकारी के अनुसार, विनय कुमार का परिवार मूल रूप से जिला बिलासपुर के घुमारवीं स्थित पदोड़ी गांव से ताल्लुक रखता है, लेकिन अब वे हमीरपुर के अणु स्थित सियूणी गांव में रहते हैं. विनय कुमार का यह चौथा अटेंप्ट था. पहली बार उन्होंने 2020 में यूपीएससी का एग्जाम दिया था. विनय कुमार ने 2023 में यूपीएससी का एग्जाम दिया था. विनय का साक्षात्कार फरवरी में हुआ था और अब रिजल्ट घोषित किया गया है.

विनय कुमार के पिता जेआर भारद्वाज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर स्थित तलवाड़ पोलिटेक्निकल कॉलेज से बतौर एचओडी सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी माता आशा कुमारी वर्तमान में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में हिंदी विषय की लेक्चरर हैं. एक बड़ी बहन हैं, जोकि पोलटेक्निकल कालेज हमीरपुर में लेक्चरर हैं. विनय कुमार ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.

UPSC Results 2024: सफाई ठेकेदार की बेटी बनेगी IPS, तरूणा को पहले ही अटैम्प्ट में मिली कामयाबी

वहीं, एनआईटी हमीरपुर से 2013 से 2017 तक सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक में भी विनय ने सिल्वर मेडल हासिल किया. उसके बाद पंजाब इंजीनियरिंग कालेज, चंडीगढ़ से उन्होंने एमटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. विनय ने बताया कि 2019 से उन्होंने यूपीएससी का तैयारी शुरू कर दी थी. इस बीच फरवरी 2023 में आईपीएच डिपार्टमेंट में बतौर एसडीओ उनकी नियुक्ति हो गई. इसके साथ-साथ वे यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे और परीक्षा भी दे रहे थे.

PICS: मौत के बाद जहां जाती है आत्मा, उस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, यहां लगती है यमराज की कचहरी, यहीं से जाता है स्वर्ग-नरक का रास्ता

एग्जाम की तैयारी पर विनय बताया कि जब उनकी जॉब नहीं लगी थी, तो वे सुबह से शाम तक लगातर पढ़ाई करते थे. बीच में केवल लंच आदि के लिए हल्का ब्रेक लेते थे. लेकिन जब उनकी आईपीएच में जॉब लगी तो शाम को पांच बजे ऑफिस से आने के बाद डिनर से पहले और बाद में करीब पांच घंटे की रोजाना पढ़ाई करते थे. बैडमिंटन खेलने के अलावा जिम में वर्कआउट का शौक भी रखते हैं. इसलिए सुबह ज्यादा समय नहीं दे पाते थे.

Success Story: सरकाघाट के अनमोल का कमालः पहले HAS में टॉप किया, अब UPSC परीक्षा की पास

पुत्र की उपलब्धि पर गर्व-पिता

विनय कुमार के पिता जेआर भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अपने पुत्र की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि विनय हमेशा से ही कड़ी मेहनत करने पर विश्वास रखता था और शुरू से ही गलत संगति से दूर रहा. अपने पुत्र की उपलब्धि पर विनय की माता आशा कुमारी के आंखों में खुशी के आंसू भी आ गए और उन्होंने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटे ने इस उपलब्धि की सूचना उन्हें दूरभाष पर दी जिस समय में अपने स्कूल में कार्यरत थी.

Tags: Hamirpur news, Himachal pradesh, Shimla News Today, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments