Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsUp Price range Session 2025 Dwell Up Price range Vidhan Sabha Satra...

Up Price range Session 2025 Dwell Up Price range Vidhan Sabha Satra Cm Yogi Bjp Samajwadi Get together Protest Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Dwell


12:41 PM, 18-Feb-2025

आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते विपक्ष के लोग

सीएम ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। 

12:40 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए

सीएम ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए। 

12:39 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया

सदन में सीएम बोले रहे हैं। सीएम ने कहा कि भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया। हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। 

12:32 PM, 18-Feb-2025

सदन की कार्यवाही पुनः शुरू

वंदे मातरम गीत के गायन के साथ सदन की कार्यवाही पुनः शुरू की गई। 

12:27 PM, 18-Feb-2025

रोजगार नहीं दे पा रही सरकार- अतुल प्रधान


रोजगार नहीं दे पा रही सरकार- अतुल प्रधान
– फोटो : ANI

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुद को जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। इसलिए, लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए। 

12:24 PM, 18-Feb-2025

राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं- माता प्रसाद पांडे


राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं- माता प्रसाद पांडे
– फोटो : ANI

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि उनके अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था, समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया। क्योंकि, उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं, इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं। 

12:22 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना- केशव प्रसाद मौर्य


विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना- केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : ANI

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है, उसकी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है।

12:20 PM, 18-Feb-2025

हर बात में नेगेटिव सोचता है विपक्ष-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना


हर बात में नेगेटिव सोचता है विपक्ष-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
– फोटो : ANI

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं। 

12:17 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं-मंत्री दयाशंकर सिंह


विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं-मंत्री दयाशंकर सिंह
– फोटो : ANI

मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है। सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं, लेकिन विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए, वे जो हो रहा है, उसका विरोध कर रहे हैं।

 

11:20 AM, 18-Feb-2025

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र पर कहा कि आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल द्वारा सदन को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी। 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो। लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो, यह केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

सदन चर्चा परिचर्चा का एक मंच बने। पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। इसकी झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है…स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है। 





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments