Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsUnnao Upasana Homicide Case Household Members Broke Down After Seeing Bundle Of...

Unnao Upasana Homicide Case Household Members Broke Down After Seeing Bundle Of Physique Components Buried Her In Discipline – Amar Ujala Hindi Information Reside


Unnao Upasana murder case Family members broke down after seeing bundle of body parts buried her in field

1 of 11

Unnao Upasana homicide
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास में 10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देखकर आरोपी आगबबूला हो गया था। हैदराबाद से आया, उसके बाद उसने 10 फरवरी को गांव से सात किलोमीटर दूर जंगल में छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था। विवाद हुआ तो बहाने से उसे जंगल में ले गया। यहां गला दबाया, फिर चाकू से रेतकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। कातिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।




Trending Movies

Unnao Upasana murder case Family members broke down after seeing bundle of body parts buried her in field

2 of 11

छात्रा के अंग अवशेषों की जांच करती पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला

बेटी के अंगों पोटली देख बिलख पड़े परिजन

दरोगा और चार सिपाहियों ने ताल्ही गांव के जंगल और आसपास खेतों में छात्रा के अंग अवशेषों की तलाश की। पांच घंटे तलाश के बाद भी कुछ नहीं मिला। पुलिस ने बाल, हाथ, खोपड़ी व पसली के अवशेष एक पोटली में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए। वहीं बेटी के अंगों की पोटली देख परिजन बिलख पड़े।

थाना के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदय नारायण गौतम की बेटी उपासना (19) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस को जंगल से कुछ अंग अवशेष मिले थे जबकि बाकी की तलाश के लिए तीसरे दिन भी पांच घंटे जंगल में तलाशी अभियान चला। सीओ के निर्देश पर शनिवार को एक दरोगा और चार सिपाहियों ने ताल्ही और लहरू गांव के बीच जंगल व आसपास खेतों में पांच घंटे तलाश की।


Unnao Upasana murder case Family members broke down after seeing bundle of body parts buried her in field

3 of 11

छात्रा के अंग अवशेषों की जांच करती पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला

बेटी के अंगों की पोटली में देख बिलख पड़े परिजन

कुछ न मिलने पर दोपहर को पूर्व में मिले अंग अवशेष एक पोटली में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और डीएनए जांच के लिए सैंपल सील कराए। अंग अवशेष छात्रा के ही हैं इसकी पुष्टि के लिए पुलिस माता-पिता के सैंपल से मिलान कराएगी। बेटी के अंगों की पोटली देख माता, पिता व अन्य परिजन बिलख पड़े। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती हत्यारोपी तौहीद की हालत में सुधार होने पर सुबह 8:30 बजे उसे छुट्टी दे दी गई। इसके बाद जेल भेजा है। वहीं, एसपी ने सीओ से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कंकाल हो चुके अंग अवशेषों को दफन करा दिया गया है। मृतका अनुसूचित जाति की होने से सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने प्रयास किया जा रहा है।


Unnao Upasana murder case Family members broke down after seeing bundle of body parts buried her in field

4 of 11

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तौहिद
– फोटो : अमर उजाला

जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म के साथ आईकार्ड, किताबें मिलीं

जानकारी के अनुसार, थाना इलाके के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदयनारायण गौतम की बेटी उपासना (19) की 10 दिन पहले अपहरण के बाद ताल्ही गांव के जंगल में हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म के साथ आईकार्ड, किताबें और बाल पड़े मिले थे। बायां हाथ लहरू गांव निवासी कमलेश के खेत में मिला था। एसपी और सीओ ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद मृतका और उसके घर के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई तो हकीकत सामने आ गई। हत्या का खुलासा होता देख हत्यारोपी तौहीद निवासी गोड़वा सामद गांव ने भागने का प्रयास किया।


Unnao Upasana murder case Family members broke down after seeing bundle of body parts buried her in field

5 of 11

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : अमर उजाला

मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली

सीओ ने अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस टीम रात से ही वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 1:28 बजे लहरू-ताल्ही गांव जाने वाले चौराहे पर बाइक सवार आरोपी, पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर तमंचे से फायर किया। जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी के बाएं पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ में उसने उपासना की हत्या की घटना कबूली। बताया कि वह हैदराबाद में बड़े भाई तौसीफ के साथ सिलाई का काम करता है। उपासना से वह प्यार करता था। बात करने के लिए फोन भी लेकर दिया था। कुछ दिन पहले उपासना ने अपने मोबाइल में चंडीगढ़ में रहने वाले प्रदीप नाम के युवक की डीपी लगाई तो शक हुआ। इसके बाद से वह उससे दूरी बनाने लगी और फोन पर बात भी नहीं करती थी।




Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments