Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshUjjain Information : हेलमेट पहनकर घुसे ATM में, कैमरों पर किया काला...

Ujjain Information : हेलमेट पहनकर घुसे ATM में, कैमरों पर किया काला स्‍प्रे, चुराए 22 लाख रुपए, फिर जो हुआ…


उज्जैन. उज्जैन के खाचरोद में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम गैलरी से 22 लाख रुपए की चोरी का मामला सुलझा लिया गया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 लाख 93 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. यह घटना 28-29 जुलाई की रात की है, जब बैंक डिपॉजिट मशीन से केश गायब हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दो व्यक्तियों ने हेलमेट और रेनकोट पहनकर एटीएम में घुसकर कैमरों पर काला स्प्रे किया और पासवर्ड का उपयोग कर मशीन से पैसे चुरा लिए. चोरों को यह यकीन नहीं था कि वे केवल 24 घंटों के अंदर ही अरेस्‍ट हो जाएंगे.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, बैंक के शाखा प्रबंधक नीलकमल पांचाल ने 5 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना की जांच करते हुए पाया कि इसमें एटीएम मेंटेनेंस का कर्मचारी ऋतुराज सिंह शामिल था. ऋतुराज ने अपने साथी शुभम जोशी के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था. उज्जैन के ऋतुराज ने एमएससी आईटी तक की पढ़ाई की है. वह एटीएम मेंटेनेंस कंपनी में काम कर रहा था और उसे सारी तकनीक की अच्‍छी खासी जानकारी थी. उसे मालूम था कि अगर वह एटीएम से रकम चुराएगा तो पुलिस उसे नहीं पकड़ पाएगी.

ये भी पढ़ें: खास सहेली को पहनाए अपने कपड़े फिर…, लड़की ने की खतरनाक साजिश, कांड जानकर सिहर गई पुलिस

कैमरों पर काला स्‍प्रे किया, पासवर्ड से खोली मशीन लेकिन…
ऋतुराज और शुभम जोशी ने हेलमेट पहना और फिर एटीएम में दाखिल हुए. अंदर पहुंचने के बाद उन्‍होंने कैमरों पर काला स्‍प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान ना हो सके. पुलिस ने बताया कि बैंक डिपॉजिट मशीन की मरम्मत के दौरान उन्‍होंने पासवर्ड नोट कर लिया था. इसी पासवर्ड की मदद से उन्‍होंने एटीएम मशीन खोली और उससे लाखों की नकदी उड़ा ली थी. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली और इसके बाद ऋतुराज को घिनोदा से पकड़ा और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. चुराए गए पैसे नलखेड़ा में रिश्तेदार के घर छुपाए गए थे. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी का सारा पैसा बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न

ये भी पढ़ें : Saharanpur Information: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू

मशीन में कई कैमरे लगे होते हैं, सबमें कैद हो गया था चोर
इस हाई-टेक चोरी को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. एटीएम में चोरी करते समय चोर यह भूल गया कि उसने कैमरे पर तो स्प्रे कर दिया लेकिन मशीन में और भी कैमरे लगे होते हैं जिसमें वहां कैद हो जाएगा. इसके अलावा मशीन का पासवर्ड बहुत कम लोगों को ही मालूम होता है, ऐसे में उसकी पहचान बहुत आसानी से हो सकती है.

Tags: ATM machine, ATM Theft, Financial institution ATM, Crime Information, MP Police, Police investigation, Ujjain information



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments