
उदयपुर में अमित शाह का रोड शो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के मतदान से पांच दिन पहले शुक्रवार रात केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के बापूबाजार में रोड शो कर मतदाताओं से प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में वोट की अपील की।
भाजपा संगठन ने रोड शो निकालने का समय शाम 5 बजे घोषित किया था, मगर रोड शो बैंक तिराहे से रात 8 बजे शुरू किया गया। तीन घंटे देरी के बावजूद करीब 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता बापूबाजार में डटे रहे। रोड शो एक खुली गाड़ी में निकला गया।
गाड़ी की सजावट कर रथ का रूप दिया गया। रथ पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल और उदयपुर के लोकसभा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत मौजूद थे। रोड शो बापू बाजार, सुरजपोल होकर स्थल मंदिर चौराहे पर सम्पन्न हुआ। रोड शो समाप्त होने के बाद अमित शाह विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान कर गए। शाह जोधपुर से उदयपुर आए थे।