
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं श्री महावीर युवा मंच संस्था संस्थान द्वारा बीएन कॉलेज प्रांगण में सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलंबियों के स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रैल, रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण में समाजसेवी शांतिलाल वेलावत द्वारा ध्वजारोण के साथ ही महावीर जयंती महोत्सव का आगाज होगा। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से शुरू होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट, मंडी, मार्शल चौराहा, स्थल मंदिर, सूरजपोल होते हुए बीएन कॉलेज के प्रांगण में पहुंचेगी, यहां सकल जैन समाज का महाकुंभ होगा, जिसमें असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में शहर विधायक तारांचद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
समारोह में शांतिलाल वेलावत को समाजभूषण, सागवाड़ा के समाजसेवी दिनेश खोडनिया को समाज गौरव तथा भीलवाड़ा के राजेन्द्र-पुष्पा गोखरू को समाज दंपती गौरव के अलंकरण से नवाजा जाएगा। साथ ही स्वामी वात्सल्य में विशेष सहयोगकर्ताओं को डायमंड एवं गोल्डन कॉन्ट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया जाएगा। राजकुमार फत्तावत ने समग्र जैन समाज के धर्मावलंबियों से आह्वान किया है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें।
शोभायात्रा में सामाजिक संदेश देने वाली झांकियां शामिल होंगी। इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजजनों द्वारा अनेक स्थानों पर ठण्डाई, आईस्क्रीम, कुल्फी, पानी, केरी पानी, छाछ आदि प्रभावना वितरित की जाएगी। शोभायात्रा में समाज ने विभिन्न संगठनों, विद्यालय व झांकियों के बीच प्रतिस्पर्धा रखी है, जिसके विजेताओं को पारितोषिक दिया जाएगा। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिलाएं चुंदड़ में शामिल होंगी।
महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी एवं मुख्य संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि 21 अप्रैल को सकल जैन समाज के आठवें स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा, जिसमें सकल जैन समाज के करीब एक लाख धर्मावलंबियों का समागम होगा। आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।