
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रिकॉर्ड 746 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन कर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड विश्व की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी बन गई है। द सिल्वर इंस्टीट्यूट यूएसए द्वारा आयोजित वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2024 के तहत हिंदुस्तान जिंक की सिंदेसर खुर्द माइंस अब विश्व की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खदान है, जो 2023 तक चौथे नंबर पर थी।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयर पर्सन प्रिया अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के रिकॉर्ड 746 मीट्रिक टन चांदी उत्पादन ने कंपनी को विश्व में तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया है। हिंदुस्तान जिंक के उत्पादन में साल दर साल 5 प्रतिशत वृद्धि का श्रेय अयस्क उत्पादन में वृद्धि और उन्नत ग्रेड को जाता है, जिससे वह वैश्विक चांदी बाजार में एक प्रमुख उत्पादक कंपनी के रूप में सुदृढ़ हुई है।
इसके पंतनगर सिल्वर रिफाइनरी की मान्यता और लंदन गुड डिलीवरी सूची में शामिल होने से रिफाइनरी के अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों की पालना की पुष्टि होती है, जो कि 99.99 प्रतिशत शुद्ध चांदी के लिए लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित है। साथ ही विश्व स्तर पर सौर नवकरणीय ऊर्जा के सभी स्रोतों में सबसे तेज बढ़ने वाले स्रोत के रूप में स्थापित होने के साथ ही चांदी की मांग और बढ़ेगी। 2024 में आभूषण निर्माण में 4 प्रतिशत की रिकवरी के कयास के साथ भारत के चांदी में सबसे बड़े योगदानकर्ता बनने की संभावना है। साथ ही चांदी के बर्तनों की मांग में भी 7 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।