
मोहम्मद साबिर का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लेकसिटी में लगातार दो दिन दो नौजवान लापरवाह कार चालकों की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन गए। गुरुवार देर रात एक युवक जोमैटो कंपनी का डिलीवरी बॉय बाइक सवार मोहम्मद साबिर को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। शहर में आयड़ स्थित छीपा कॉलोनी निवासी मोहम्मद साबिर बीती रात फ़ूड पैकेट डिलीवर करने भीलों का बेदला स्थित पसिफिक हॉस्पिटल क्षेत्र में अपनी बाइक से गया था।
डिलीवरी देकर वापस शहर में लौटते समय एक कार ने कुचल दिया। कार चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। सुखेर थाना पुलिस ने साबिर का शव रात में एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम सुबह कराया गया। साबिर के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटियां हैं।
इसी तरह की दुर्घटना गुरुवार सुबह हुई थी जब एक जिम ट्रेनर को फील्ड क्लब गेट पर कार ने टक्कर मार दी थी। जिम ट्रेनर ने भी दुर्घटना स्थल पर दम तोड़ दिया था। जिम ट्रेनर भी बाइक पर सवार था।