Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogMake Moneytwo friends start online amazing hand printed footwear startup artistic naari going...

two friends start online amazing hand printed footwear startup artistic naari going popular among youth, turnover in lakhs – News18 हिंदी


मुकुल सतीजा/करनाल. महंगाई के इस दौर में एक व्यक्ति की कमाई से परिवार चलाना मुश्किल है. इसलिए पति-पत्नी मिल कर कमाएं तो ही आर्थिक मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है. आज हम आपके लिए ऐसे ही एक कपल की कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने ऐसा बिजनेस शुरू किया है, जिसने कुछ ही दिनों में लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है.

करनाल के रहने वाले ने अर्पित मदान ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर ‘आर्टिस्टिक नारी’ नामक स्टार्टअप शुरू किया है. इसमें वे चप्पल और बैग पर नई डिज़ाइन बनाते हैं. इस डिजाइन के साथ ही सामान्य सा दिखने वाला फुटवियर खास बन जाता है. आर्टिस्टिक नारी की बनाई स्लीपर हो या हाई-हील्स या फिर फ्लैट्स या स्लाइडर्स, लोगों को हर डिज़ाइन पसंद आ रही है. यही वजह है कि इनके उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है. समय के साथ इनका काम बढ़ा, तो अब एक पूरी टीम आर्टिस्टिक नारी के उत्पाद बनाने में लगी है. अर्पित ने लोकल18 को बताया कि उनकी टीम में 6 से 7 लोग काम कर रहे हैं.

पिछले साल शुरू किया था काम
हाल ही में करनाल में लगी एक प्रदर्शनी में दोनों पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान अर्पित ने बताया कि उन्होंने पिछले साल ही यह काम शुरू किया. उनके सामान को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने स्टॉल लगाया था, तभी से ये प्रॉडक्ट लोगों को पसंद आने लगे. एक बार काम शुरू हुआ तो फिर इन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. उन्होंने बताया कि डिज़ाइनिंग उनका शौक है, इसलिए उन्होंने इसी से जुड़ा व्यापार शुरू किया. अर्पित के मुताबिक आज उनका कारोबार लाखों में पहुंच गया है.

अपनी डिजाइन के बनवाएं चप्पल
लोकल18 से बातचीत में आर्टिस्टिक नारी के अर्पित मदान ने बताया कि उनका ब्रांड लोगों की पसंद के अनुसार डिज़ाइन बनाता है. शूज हों या बैग्स, लोग जैसी डिजाइन चाहते हैं उसी तरह का पेंट किया जाता है. इससे ग्राहक काफ़ी खुश रहते हैं. अर्पित की दोस्त ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि उनके पास विभिन्न प्रकार की चप्पलों की वैरायटी है- जैसे जी हिल्स, फ्लैट्स, स्लाइडर्स आदि. वे ग्राहकों के कम्फ़र्ट और स्टाइल का ध्यान रखते हैं, इसलिए इस ब्रांड को काफी लोग पसंद करते हैं.

Tags: Haryana news, Indian startups, Karnal news



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments