
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन इलाके में 15 वर्षीय किशोर और नौ साल मासूम की हत्या की खबर है। दूसरे कमरे में दोनों की मां अचेत मिली। वहीं, वारदात के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस को आशंका है कि श्याम जी (42) नामक व्यक्ति ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद पत्नी की हत्या का प्रयास किया, लेकिन इसमें वह सफल न हो सका।