
Delhi police
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में बाल्टी चोरी करने की बात को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने अपने सगे बड़े भाई के साथ मारपीट कर उन्हें पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। पीड़ित को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने राजेश की पत्नी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।
राजेश (34) अपनी पत्नी सविता और 12 साल के बेटे के साथ रामगढ़ गांव में अपने मकान में रहते थे। इसी मकान के भूतल पर इनके दो छोटे भाई पवन और सूरज भी अपने परिवार के साथ रहते थे। राजेश बेलदारी का काम करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े दस बजे एक महिला ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके देवरों ने पति को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर के सामने खून बिखरा पड़ा था। पुलिस को पता चला कि घायल राजेश को परिवार वाले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए हैं।
अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि राजेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। राजेश के सिर में गंभीर चोट थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई। पूछताछ में सविता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात राजेश खाना खाने के बाद पहली मंजिल पर सोने चले गए। इसी दौरान इनके दोनों छोटे भाई सूरज और पवन उनके पास पहुंचे। इन लोगों ने राजेश से पड़ोसी की बाल्टी चोरी करने को लेकर पूछताछ करने लगे। राजेश ने बताया कि वह जहां काम करते हैं वहां से बाल्टी लेकर आए हैं। सविता ने आरोप लगाया कि इसी बात पर दोनों भाई उनसे मारपीट करने लगे और उन्हें पहली मंजिल से फेंक कर उन्हें मार डाला। पुलिस ने सविता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन करने के बाद आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन कर रही है।