पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना के हनुमान नगर स्तिथि एक अस्पताल ने दो उम्रदराज महिलाओं के कुल्हे के सफल प्रत्यारोपण किया है। पटना की रहने वाली 69 वर्षीय महिला मखनी देवी का बांया कुल्हा खराब हो गया था। आसपास के अस्पतालों में करीब एक महीने तक इलाज कराने के बाद जब इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकला तो वे हनुमान नगर स्थित गोविन्द हॉस्टल पहुंचीं।
यहां ऑर्थोपेडिक सर्जन अश्विनी कुमार पंकज ने उनका इलाज किया।