Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsTravis Head | IPL-2024 SRH Vs DC match report evaluation; Abhishek Sharma...

Travis Head | IPL-2024 SRH Vs DC match report evaluation; Abhishek Sharma | Kuldeep Yadav | Rishabh Pant | हैदराबाद की लगातार चौथी जीत: पंत की स्लो-बैटिंग और खराब अप्रोच से हारी दिल्ली; हेड की फिफ्टी, नटराजन को 4 विकेट


नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 35वें लीग मैच में 67 रन से हराया। इस जीत से सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि दिल्ली एक पायदान नीचे 7वें स्थान पर पहुंच गई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। टीम ने सीजन में तीसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 32 बॉल पर 89 रन की पारी खेली। हेड की पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

प्लेयर्स परफॉमेंस: हेड की 16 बॉल में फिफ्टी, फ्रेजर-मैगर्क ने भी अर्धशतक जमाया
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड ने 32 बॉल पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 131 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। बाद में शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 और नितिश कुमार रेड्डी ने 37 रन बनाए। दिल्ली से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

रन चेज में दिल्ली की ओर से जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 18 बॉल पर 65 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 35 बॉल पर 44 रन और अभिषेक पोरेल ने 22 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया। SRH के टी नटराजन ने 4 विकेट झटके। नितिश रेड्‌डी और मयंक मारकंडे को 2 विकेट मिले। SRH के मैच विनर्स…

ग्राफिक्स में दिल्ली के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

दिल्ली की हार के कारण

  • पावरप्ले में खराब गेंदबाजी दिल्ली के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की। सभी ने खूब रन लुटाए। ऐसे में हैदराबाद के ओपनर्स 6 ओवर में 125 रन बनाने में कामयाब हो गए। कैपिटल्स को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला।
  • ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवाए 267 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली के ओपनर्स फेल रहे। टीम ने 25 रन के स्कोर पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ 16 और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 88 रन बना डाले।
  • मिडिल ऑर्डर की स्लो-बैटिंग टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए थे, लेकिन बाद के ओवर्स में ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान ऋषभ पंत की जोड़ी ने मिडिल ओवर्स में स्लो बैटिंग की। 14 ओवर्स की समाप्ति पर टीम का स्कोर 159/5 हो गया।
  • पंत की बैटिंग अप्रोच रन चेज के दौरान पंत की बैटिंग अप्रोच भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने 35 बॉल पर 125.71 के रन रेट से 44 रन ही बनाए। ऐसा लग रहा था कि पंत हार का अंतर कम करने के लिए खेल रहे हैं।

यहां से मैच रिपोर्ट…

हेड-अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत, शतकीय साझेदारी
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने हैदराबाद को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 38 बॉल पर 131 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद ने 9 ओवर में 154 रन बना लिए थे।

शाहबाज और रेड्‌डी ने 266 तक पहुंचाया
हेड और अभिषेक के आउट होने के बाद शाहबाज अहमद और नितिश रेड्डी ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 47 बॉल पर 67 रन जोड़े। शाहबाज नाबाद लौटे। उन्होंने 29 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए।

दिल्ली की खराब शुरुआत
रन चेज में दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवा दिए और शुरुआती दो विकेट के लिए बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

फ्रेजर-मैगर्क और पोरेल की फिफ्टी पार्टनरशिप
25 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद जैक फ्रेजर-मैगर्क ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 पार कराया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 बॉल पर 84 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की।

पॉइंट्स टेबल: हैदराबाद दूसरे नंबर पर आई, दिल्ली नंबर-7 पर
इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है। जबकि दिल्ली की टीम एक स्थान के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद के पास 7 मैच के बाद 10 अंक हैं, जबकि दिल्ली 8 मैच खेलकर 6 अंक ही हासिल कर सकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत ( कप्तान & विकेटकीपर),
डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर-मैगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर- पृथ्वी शॉ।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे। इम्पैक्ट प्लेयर- वॉशिंगटन सुंदर।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments