सिरोही. जिले के तीन खिलाडियों का नेटबॉल और सॉफ्टबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. 68वीं राष्ट्रीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ के कोरबा में होगा. इसको लेकर राज्य स्तरीय चयन शिविर बाड़मेर में आयोजित किया गया था. इसमें सिरोही की 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में बालिका कृष्णा माली का चयन हुआ है. अब कृष्णा राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी.
शिवगंज के सेन्टपॉल स्कूल में पढ़ रही गोकुलवाड़ी निवासी प्रवीण कुमार माली की पुत्री कृष्णा माली ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. कृष्णा के परिजनों और स्कूल प्रशासन ने उसे शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया. चयनित खिलाड़ी कृष्णा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षक राहुल को दिया. उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ के कोरबा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल प्रतियोगिता में वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देगी.
रोजाना 2-3 घंटे करती है प्रेक्टिस
छात्रा कृष्णा माली ने लोकल 18 को बताया कि नेटबॉल की तैयारी के लिए रोजाना 2 से 3 घंटे प्रैक्टिस करती है. राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद प्रैक्टिस की अवधि को भी बढ़ा दिया है. कोच के मार्गदर्शन में खेल की बारीकी को सीख कर तैयारी कर रही है. वह पिछले कुछ सालों से इस खेल की प्रेक्टिस कर रही है. नेटबॉल खेल दिखने में बास्केटबॉल जैसा ही दिखाई देता है, लेकिन इसके कई नियम बास्केटबॉल से अलग होते हैं. उनका लक्ष्य है कि वह भविष्य में इस खेल में आगे बढ़े और देश के लिए मेडल हासिल करें.
सॉफ्टबॉल में दो खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस खिलाडियों को सही मार्गदर्शन की जरूरत है. जिले के दो खिलाडियों का साॅफ्टबॉल राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है. सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में हुए सॉफ्टबॉल सब जूनियर नेशनल ट्रायल में बालक वर्ग में जिले के देवराज सिंह और बालिका वर्ग में कोमल कुंवर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाडियों के प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन नेशनल लेवल पर हुआ है. ये दोनों खिलाड़ी सर्वोदय शिक्षण संस्थान, किवरली में अध्ययनरत है. दोनों खिलाड़ी जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan information, Sirohi information, Sports activities information
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 21:28 IST