विशाल कुमार/छपरा. इस गर्मी में आपकी रेलवे की यात्रा बेहद ही आसान होने वाली है. अगर आप छपरा से थावे जाना चाह रहे हैं तो यह स्पेशल ट्रेन चलेगी. वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05119 छपरा-लालकुआं वाया मसऱख, थावे ग्रीष्मकालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी 20 अप्रैल 2024 को छपरा से चलाई जाएगी. इसकी जानकारी वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.
जानिए छपरा से खुलने का समय
05119 छपरा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल 2024 को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 10.42 बजे, मसरख से 11.02 बजे, दिघवा दुबौली से 11.27 बजे, रतन सराय से 11.47 बजे, थावे से 12.25 बजे, तमकुही रोड से 13.27 बजे, पडरौना से 14.05 बजे, कप्तानगंज से 15.03 बजे, गोरखपुर से 16.10 बजे, बस्ती से 17.13 बजे, गोण्डा से 18.37 बजे, बुढ़वल से 19.28 बजे, बाराबंकी से 20.12 बजे, लखनऊ से 21.10 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन बरेली से 01.33 बजे, बरेली सिटी से 01.55 बजे, इज्जतनगर से 02.15 बजे, भोजीपुरा से 02.42 बजे, बहेड़ी से 03.17 बजे, किच्छा से 03.52 बजे, और पंतनगर से 04.32 बजे छूटकर लालकुआं 05.10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी के माध्यम से यात्री आसानी से गर्मी से बचते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.
20 कोच के साथ चलेगी यह ट्रेन
वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ी चलाने का वाराणसी मंडल के द्वारा निर्णय लिया गया है. जिसके माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. बताया कि गर्मी के मौसम में अधिक भीड़ हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से यात्री आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.
.
Tags: Bihar Information, Chapra information, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 11:04 IST