ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यह गंगा नदी के किनारे बसा है और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और शांति का माहौल हर किसी को मोह लेता है. यहां स्थित बीच भी कुछ कम मशहूर नहीं है. इन्हीं में से एक खूबसूरत बीच है, जो गोवा बीच (Goa Seaside Rishikesh) के नाम से प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश का प्रसिद्ध गोवा बीच
गर्मियों के मौसम में बीच किनारे बैठना, लहरों को देखना, पानी में खेलना किसे नहीं पसंद है. बीच का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में गोवा का ख्याल आता है. लेकिन, गोवा ही नहीं ऋषिकेश में भी एक काफी प्रसिद्ध घाट है, जो गोवा बीच के नाम से जाना जाता है. गोवा बीच ऋषिकेश के राम झूला के पास में ही में स्थित है. झूला पार करते ही आप इस बीच पर पहुंच जाएंगे. रेत किनारे इस बीच पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ रहती है. खास कर शुक्रवार को शनिवार को लोग यहां पिकनिक मनाते दिखाई देते हैं. सालों पहले विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यह सबसे पसंदीदा स्थल हुआ करता था. उस समय कुछ ही लोग इस जगह पर आया करते थे. लेकिन, अब ऋषिकेश घूमने आए सभी पर्यटकों की जुबां पर सबसे पहला नाम गोवा बीच का ही आता है. यह जगह अब एक काफी सुंदर पिकनिक स्पॉट बन गई है.
पर्यटकों की पहली पसंद बना ऋषिकेश का ये घाट
लोकल 18 से बातचीत में ऋषिकेश घूमने आई रिया बताती हैं कि वह काफी समय से पढ़ाई के चलते देहरादून में रह रही हैं. जब उन्होंने ऋषिकेश के इस इस बीच के बारे में सुना, तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. जब वह वहां पहुंची तो उन्हें बिल्कुल गोवा के बीच की तरह महसूस हुआ. यहां का वातावरण काफी मनमोहक है और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह बीच काफी सुंदर पिकनिक स्पॉट सा प्रतीत होता है. साथ ही साथ यहां का नजारा इस बीच की सुंदरता में चार चांद लगा देता है. वहीं, मुजफ्फरनगर से पहली बार ऋषिकेश घूमने आए मोनू Native 18 को बताते हैं कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए हैं. उन्होंने इतना सुंदर नजारा आज तक नहीं देखा. साथ ही गोवा बीच ने उनके ऋषिकेश ट्रिप को और भी ज्यादा खास बना दिया है.
.
Tags: Local18, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 18:11 IST