
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी ने एक चोर को रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया। रेल पुलिस ने उस चोर को प्रथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। घटना सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है। गिरफ्तार चोर की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पूरब सराय मिन्नत नगर शमशपुर निवासी मोहम्मद जलाल के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है। चोर के पास से पुलिस ने दो चोरी के मोबाइल जप्त किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि चोर सीसीटीवी में संदिग्ध स्थिति में दिखा था इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
वेटिंग हॉल में बैग की ले रहा था तलाशी
रेल पुलिस की माने तो गिरफ्तार चोर प्लेटफार्म संख्या एक के वेटिंग हॉल में आराम फरमा रहे एक यात्री के बैग की तलाशी ले रहा था। इधर सीसीटीवी कैमरे में निगरानी कर रहे पुलिस जवानों को जब युवक पे शक हुआ तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। जिसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से बरामद दो मोबाइल उसके द्वारा रात्रि में चोरी की गई थी। सोमवार सुबह वह वेटिंग हॉल में पुनः दूसरे यात्री के बैग पर अपना हाथ साफ करने के प्रयास में था। जिसे घटना से पहले धर दबोचा गया।