Saturday, March 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharThere was a dispute between Nityanand Rai's nephews concerning property | प्रॉपर्टी...

There was a dispute between Nityanand Rai’s nephews concerning property | प्रॉपर्टी को लेकर नित्यानंद राय के भांजों में हुई गोलीबारी: जयजीत को 3 महीने में छोड़ना था मकान, पानी के विवाद में विकल की हत्या की – Bhagalpur Information


भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की बहन हिना देवी के घर आपसी विवाद में गोलीबारी हुई, एक भांजे की हत्या हो गई। हत्या का आरोपी नित्यानंद राय का दूसरा भांजा है। यानी गोलीबारी दो सगे भाइयों में गोलीबारी हुई, जिसमें छोटे भाई विश्वजीत उर्

.

स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट पर बताया, ‘जयजीत और विकल के बीच पिछले 10 साल से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।’ वहीं, मृतक विकल के ससुर सुनील कुमार के अनुसार, करीब 10 दिन पहले ही जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में पंचायती हुई थी, जिसमें जमीन का बंटवारा कर दिया गया था।

नित्यानंद राय के बड़े भाई ने जमीन बंटवारे का फैसला किया था। बंटवारे में पुश्तैनी घर विकल के हिस्से में गया था। जयजीत को 3 महीने यानी जून में घर खाली करना था। इसी बात को लेकर विकल और जयजीत के बीच मनमुटाव था।

गुरुवार सुबह पानी को लेकर कहासुनी हुई तो विवाद बढ़ गया। हालांकि, जयजीत और विकल के पिता रघुनंदन यादव ने जमीन विवाद से इनकार किया है।

विकल की पत्नी बोली- अब महादेव की हम कभी पूजा नहीं करेंगे

फायरिंग में नित्यानंद की बहन हिना देवी भी घायल हुईं हैं, उनके हाथ में गोली लगी है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पत्नी निशा पति विकल की लाश से लिपटी रहीं। रोते-रोते कह रही थी-

QuoteImage

हम आपके लिए चप्पल खरीद के रखे हैं। जाग जाइए, पहन लीजिए न चप्पल। अब हम किसके सहारे रहेंगे। हमेशा के लिए आपने मुझे छोड़ दिया है। महादेव की हम कभी पूजा नहीं करेंगे। मेरे पति को महादेव ने मुझसे हमेशा के लिए छीन लिया है।

QuoteImage

निशा ने कहा, ‘एक दिन पहले जयजीत ने मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा, गोलीबारी के बारे में परिजन कुछ खास बताने के लिए राजी नहीं हैं। परिजनों ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के मोबाइल से निशा का बयान वीडियो डिलीट करवा दिया। साथ ही ये भी कहा, ‘ये पारिवारिक मामला है, हम आपस में समझ लेंगे।’

पति की लाश पकड़कर रोती विकल की पत्नी निशा।

पति की लाश पकड़कर रोती विकल की पत्नी निशा।

रघुनंदन यादव के तीन बेटे हैं, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

दरअसल, जगतपुर गांव के रहने वाले रघुनंदन यादव के 3 बेटे जयजीत राय (39), विश्वजीत उर्फ विकल (31) और धर्मवीर राय (28) हैं।

घायल जयजीत ने वकालत की पढ़ाई की है। हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी किया था, लेकिन उसे सर्टिफिकेट नहीं मिला है। जयजीत की 2 बेटियां हैं। पहले जयजीत पंचायत में मुखिया भी रह चुका है।

मृतक विश्वजीत ने ITI की पढ़ाई की है और वह शांत स्वभाव का था। उसे 2 बेटे हैं। खेती-बाड़ी कर घर का भरण-पोषण करता था।

तीसरा भाई धर्मवीर राय प्रोफेसर है।

पिता रघुनंदन यादव ने कहा,

QuoteImage

गुरुवार की सुबह क्या हुआ पता नहीं। गोली की आवाज पर कमरे से निकले तो दोनों आपस में उलझ रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। गोली पहले किसने चलाई ये मैं नहीं देख सका। बुधवार की शाम 5 बजे दोनों की पत्नियों में पानी को लेकर कहासुनी हुई थी। एक बेटा घायल है। उसका पटना में इलाज चल रहा है।

QuoteImage

स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि हम बाहर थे, जब घटना हुई तो इसकी जानकारी हमें दूसरे लोगों से मिली। यह बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार है, लेकिन दुर्भाग्यवश मामूली विवाद इतनी बड़ी घटना में बदल गई।

गोलीबारी के बाद जयजीत को अस्पताल में एडमिट कराया। घटना के बाद अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गई।

गोलीबारी के बाद जयजीत को अस्पताल में एडमिट कराया। घटना के बाद अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गई।

जिस पिस्टल से फायरिंग हुई, वो लाइसेंसी या अवैध, जांच जारी

विकल और जयजीत ने जिस हथियार से एक-दूसरे पर फायरिंग की, वो हथियार लाइसेंसी है या फिर अवैध इसकी जांच जारी है। मर्डर में यूज हथियार के बारे में पता चला है कि उसे विकल ने पिछले एक साल से अपने पास रखा था। हालांकि, उसने हथियार क्यों और कहां से लिया था, इस बारे में भी पुलिस और परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

बहन के घर जगतपुर पहुंच सकते हैं केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव पहुंचेंगे। हालांकि, वे कब आएंगे, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने मौके से एक खोखा किया बरामद

घटना के बाद स्थानीय पुलिस के बाद एसडीपीओ और नवगछिया एसपी मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। घटना के थोड़ी ही देर बाद एफएसएल टीम बुलाई गई। दोपहर में दोबारा FSL टीम ने जांच की।

शव वाहन से विकल की ले जाई गई डेड बॉडी।

शव वाहन से विकल की ले जाई गई डेड बॉडी।

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी कहा,

QuoteImage

सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में दो भाइयों में गोलीबारी हुई। तुरंत थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक की मौत हो गई। पानी को लेकर झगड़ा हो रहा था, उसी समय उनकी मां पहुंचीं, उनके भी हाथ में गोली लगी है। जिसकी मृत्यु हुई है, उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया लग रहा नल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बात बढ़ गई। दोनों ने एक-दूसरे को गोली मार दी।

QuoteImage



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments