Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharThere may be a change in the weather of Bihar in the...

There may be a change in the weather of Bihar in the next three days, there is a possibility of light rain, this is the latest update of IMD. – News18 हिंदी


रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. बिहार के मौसम में अगले तीन दिन बड़ा बदलाव होने का पूर्वानुमान है. कई जिलों में बारिश तक हो सकती है. पछुआ हवाएं अपनी रफ्तार थोड़ी कम करेंगी. इसका असर मौसम पर पड़ेगा. हालांकि तापमान में कोई बड़ी राहत नहीं होगी. पारा 40 के पार ही बना रहेगा.

पूरे देश की तरह बिहार में भी गर्मी गज़ब ढा रही है. अप्रैल के शुरुआत से ही बिहार का तापमान 40°C के पार पहुंच गया है. साफ आसमान में तेज पछुआ हवा चल रही है. इससे सुबह भी दोपहर वाला अहसास हो रहा है. सुबह से कड़क धूप निकल रही है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के आंकड़े बता रहे हैं कि अगले 3 दिन के दौरान राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है. लेकिन दिन का तापमान 40-42°C के बीच ही बना रहेगा.

इन जिलों में बरस सकते हैं बादल
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती बहाव के कारण आने वाले दिनों में बिहार के आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं. साथ ही बारिश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है. 7 अप्रैल को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में हल्की बारिश होने की आशंका है. 8 अप्रैल को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में भी हल्की बारिश हो सकती है. शेष जिलों में बादल और सूरज के बीच आंख-मिचौली का खेल होता रहेगा. साथ ही उत्तर पछुआ हवा भी बहती रहेगी.

आसमान पर चढ़ा पारा
4 अप्रैल को एक बार फिर बिहार का अधिकतम तापमान 42.2°C रिकॉर्ड किया गया. बक्सर सबसे ज्यादा तपा. रात का न्यूनतम तापमान 16.9°C पुपरी में और सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25.4°C जिरादेई में दर्ज हुआ. वैज्ञानिक एसके पटेल बताते हैं सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक रहा. आज भी आसमान बिल्कुल साफ है. साथ ही पछुआ हवा बह रही है. ऐसे में बिहार का अधिकतम तापमान 38°C से 40°C के बीच और न्यूनतम तापमान 20°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है.

इन जिलों में तापमान 40°C के ऊपर
4 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक बक्सर सबसे गर्म जिला रहा. वहां का अधिकतम तापमान 42.2°C दर्ज किया गया. शेखपुरा में 42.1°C, औरंगाबाद में 41.5°C, गोपालगंज में 40.6°C, जिरादेई और भोजपुर में 40.4°C, डेहरी में 40°C, नवादा में 40.3°C, बांका में 41°C और खगड़िया में 40.8°C तापमान दर्ज किया गया.

यहां 20°C के ऊपर रहा पारा
फारबिसगंज में 20.2°C, कटिहार में 20.3°C, भागलपुर में 21.1°C, दरभंगा में 20°C, शेखपुरा में 22.5°C, नवादा में 20.9°C, वैशाली में 21.3°C, मुजफ्फरपुर में 22.9°C, गया में 20.8°C, पटना में 23.5°C, भोजपुर में 24.1°C, बक्सर में 23.8°C, डेहरी में 21.5°C, और औरंगाबाद में 21°C रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Heat Wave, Latest weather news, Local18



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments