इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को इन्दौर में महावीर जयंती के अवसर पर स्वर्णरथ यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दिगंबर जैन परवार समाज की भी सहभागिता रही। कांच मंदिर से शुरू जुलूस में दिगंबर जैन परवार समाज के सदस्य मल्हारगंज स्थित टोरी कॉर्नर से यात्रा में शामिल हुए। सभी सदस्यों ने यात्रा मार्ग में सामाजिक एकता का संदेश भी दिया।

झांकी के साथ दिगंबर जैन परवार के सदस्य।

ऐरावत हाथी पर बैठक का राहुल शिल्पी जैन परिवार को मिला।
दिगंबर जैन परवार समाज से जुड़े राहुल जैन ने बताया कि महावीर