Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesThe prices of Samsung's flagship phones have caused a stir, a great...

The prices of Samsung’s flagship phones have caused a stir, a great opportunity to buy a 70,000 rupee phone for 30,000 rupees.

Samsung Galaxy S21 FE 5G Discount offer: सैमसंग ने पिछले कुछ समय में अपने कई सारे फ्लैगशिप और दमदार फोन्स के दाम घटा दिए हैं। अगर आप सैमसंग का एक फीचर रिच फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप इस समय हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ Samsung Galaxy S21 FE 5G को अब तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं।

Samsung, Samsung discount Offer, Samsung Sale,  Samsung Galaxy S21 FE 5G offer- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में भारी गिरावट।

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S21 FE 5G सैमसंग का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसकी पॉपलुर्टी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को अब तक 1 लाख 37 हजार 762 लोगों ने ऑर्डर किया है। वैसे तो यह एक प्रीमियम फोन है लेकिन अभी इसके दाम पूरी तरह से धड़ाम हो चुके हैं। आप अभी इस फोन को सबसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G पर आया तगड़ा ऑफर

Samsung Galaxy S21 FE 5G फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में अभी 57% का बड़ा फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट में आपको इस पर 20 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सिर्फ करीब 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    1. Samsung Galaxy S21 FE 5G में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है।
    1. इसका डिस्प्ले पैनल  एमोलेड के साथ साथ 120hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है।
    1. Samsung Galaxy S21 FE 5G में यूजर्स को IP68 की रेटिंग मिलती है जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    1. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। इसे आप एंड्रॉयड 14 पर अग्रेड कर सकते हैं।
    1. Samsung Galaxy S21 FE 5G में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है।
    1. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।
    1. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें रियर पैनल में 12+8+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है।
    1. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
    1. Samsung Galaxy S21 FE 5G को पॉवर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिलती है।
    1. इसे फास्ट चार्ज करने के लिए कंपनी ने 25W का फास्ट चार्जर दिया है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Status में वन क्लिक में दे पाएंगे रिएक्शन, आ रहा है काम का फीचर

Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments