मुरैना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से अपनी टेरेटरी छोड़कर मुरैना के जंगलो में आ पहुंची मादा चीता वीरा का खौफ है। गुरुवार को माता चीते ने एक चरवाहे के बकरे पर हमला बोल दिया और उसे अपना शिकार बना डाला। इससे एक दिन पहले उसी चरवाहे की एक बकरी को शिकार बनाया था। जिस जौरा कस्बे के नरहेला गांव के जंगल में माता चीता ने बकरे व बकरी का शिकार किया है वहां की महिलाओं व बच्चों में चीते को लेकर खौफ व्याप्त हो गया है।
मामले की जानकारी लेने दैनिक भास्कर, जिला मुख्यालय से लगभग