
द ब्रोकेन न्यूज (वेब सीरीज)
– फोटो : अमर उजाला
Film Assessment
द ब्रोकेन न्यूज (वेब सीरीज)
कलाकार
जयदीप अहलावत
,
श्रिया पिलगांवकर
,
सोनाली बेंद्रे
,
इंद्रनील सेनगुप्ता
,
सुखमनी सदाना
,
तारुक रैना
,
फैसद राशिद
और
संजीता भट्टाचार्य आदि
लेखक
संबित मिश्रा
निर्देशक
विनय वाइकुल
निर्माता
समीर गोगाटे
रिलीज:
3 मई 2024
सूचना तकनीक या कहें कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अवशिष्ट सूची का विषय है। यानी कि ये न संघ की सूची में है, न राज्य की सूची में और न ही समवर्ती सूची में। साल 2000 में केंद्र ने सूचना तकनीक कानून (आईटी एक्ट) लागू किया। इसी कानून की धारा 69 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करके केंद्र या राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कि कंप्यूटर या मोबाइल आदि में संग्रहीत सूचनाएं जान सकती है। जी5 पर इस हफ्ते से प्रसारित हो रही वेब सीरीज ‘ब्रोकेन न्यूज’ का दूसरी सीजन इसी तरह के एक ‘अम्ब्रेला कानून’ पर छिड़ी बहस से शुरू होता है। देश में चुनाव का माहौल है और ये सीरीज न्यूज चैनलों के भीतर की दुनिया में इस कदर झांकती है कि अगर इस सीरीज का ढंग से प्रचार प्रसार किया गया होता तो इसके कथानक को लेकर ही बवाल खड़ा हो चुका होता।